पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में मवेशी चोर होने के संदेह में पांच युवकों के साथ मारपीट की गई. पुलिस ने बुधवार को बताया कि पांचों युवकों को ग्रामीणों ने रविवार रात करनडिगी क्षेत्र में पीटा. यह क्षेत्र भारत-बांग्लादेश सीमा पर है और ये युवक क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे थे. पुलिस ने बताया कि उन्होंने पांचों युवकों को ग्रामीणों से मुक्त कराया और उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. करनडिगी थाने के प्रभारी अविजित साह ने बताया कि इन युवकों ने बाद में कोई मामला दर्ज नहीं कराया.
झारखंड के बाद अब बिहार में चोरी के शक में शख्स को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
इससे पहले त्रिपुरा के धलाई जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक दूरदराज के आदिवासी गांव में एक संदिग्ध मवेशी चोर की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी थी. पुलिस उप महानिरीक्षक अरिंदम नाथ ने कहा कि गांव के लोगों के एक समूह ने एक व्यक्ति को मवेशी चोर होने के संदेह में पीट-पीटकर मार डाला. यह क्षेत्र रायसियाबारी पुलिस थाने के तहत आता है और यह घटना मंगलवार रात की थी.
आकाश विजयवर्गीय से नाराज़ PM मोदी ने कहा, "अगर MLA खोना पड़े, तो यही सही..."
इस संबंध में रायसियाबारी पुलिस थाने के प्रभारी सुलेमान रियांग ने कहा था, "गांव वाले लोगों ने एक व्यक्ति को एक घर से मवेशी चुराने की कोशिश करते हुए देखा. उन्होंने संदिग्ध मवेशी चोर को पकड़ा और उसे बुरी तरह मारा. हम घटनास्थल पर पहुंचे और व्यक्ति को वहां से निकाला लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई." मृतक की पहचान 36 वर्षीय बुधी कुमार त्रिपुरा के रूप में की गई थी. वह मान्यकुमारपारा गांव के रहनेवाले हैं.
ससुराल वालों ने दामाद को पेड़ से बांधकर कर दी जमकर पिटाई, जानें क्या है वजह
बीते रोज बिहार के वैशाली जिले में एक घर में चोरी के आरोप में शख्स को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था. पुलिस ने घटनास्थल से धारदार हथियार को बरामद किया था.. घटना के संबंध में स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) घर्मजीत मेहतो ने बताया था, "शख्स के शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हमने एक अज्ञात शख्स पर केस भी दर्ज किया है, जिसका संबंध इस घटना से है.
VIDEO: तेलंगाना: महिला अधिकारी की पिटाई, टीआरएस विधायक का भाई गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं