विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2020

नागपुर के अस्पताल से भागे कोविड-19 के पांच मरीज मध्य प्रदेश में पकड़े गए

महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित एक सरकारी अस्पताल में भर्ती Covid-19 के पांच मरीज रविवार को भाग निकले लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्हें पकड़ लिया गया.

नागपुर के अस्पताल से भागे कोविड-19 के पांच मरीज मध्य प्रदेश में पकड़े गए
कोविड-19 के मरीज ट्रेन पकड़ कर मध्य प्रदेश के बैतूल रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे
नागपुर:

महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित एक सरकारी अस्पताल में भर्ती Covid-19 के पांच मरीज रविवार को भाग निकले लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्हें पकड़ लिया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी के अनुसार मरीज सुबह अस्पताल से भागे थे और ट्रेन पकड़ कर मध्य प्रदेश के बैतूल रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे. 

यह भी पढ़ें: अनलॉकिंग कोरोना का अंत नहीं, महाराष्ट्र के पांच जिलों में एक माह में 500 प्रतिशत तक बढ़ा संक्रमण

अधिकारी ने कहा, “अस्पताल के एक गार्ड ने आरपीएफ को मरीजों के भागने की जानकारी दी जिसके बाद हमारे कर्मियों ने तलाशी शुरू की. एक मरीज महिला है जिसने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया था और बाद में उसकी जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई.” उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर आरपीएफ के दल ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और खोजबीन के बाद मरीजों का पता लगाया.  बाद में एंबुलेंस के जरिए सभी मरीजों को बैतूल से नागपुर के अस्पताल लाया गया. 

Video: नदी के बीच फंसे युवक को 21 घंटे बाद सुरक्ष‍ित निकाला गया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com