कोच्चि:
केरल में दो मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के दो नौ सैनिकों की हिरासत 7 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। हिरासत ऐसे समय बढ़ाई गई है जब इटली अपने नौ सैनिकों को छुड़ाने के लिए लगातार कूटनीतिक प्रयास कर रहा है।
इटली के बड़े अधिकारियों ने परसों केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी से मिलकर मामला वापस लेने की गुहार लगाई थी लेकिन चांडी ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि हत्या के मामले में कूटनीति के लिए कोई जगह नहीं है। इस बीच इटली के अधिकारी उन हथियारों की जांच की इजाजत देने को तैयार हो गए हैं जिनसे मछुआरों पर गोली चलाई गई थी।
इटली के बड़े अधिकारियों ने परसों केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी से मिलकर मामला वापस लेने की गुहार लगाई थी लेकिन चांडी ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि हत्या के मामले में कूटनीति के लिए कोई जगह नहीं है। इस बीच इटली के अधिकारी उन हथियारों की जांच की इजाजत देने को तैयार हो गए हैं जिनसे मछुआरों पर गोली चलाई गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Fishermen Deaths, Fishermen Killed By Italian Crew, Fishermen Shot By Italian Crew, Italian Marines, मछुआरों की हत्या, इटली नौ सैनिकों ने भारतीय मछुआरों की हत्या की, इटली