विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2022

JEE Mains का पहला सत्र जून के लिए और दूसरा सत्र जुलाई तक के लिए टला

यह दूसरी बार है जब इस महत्वपूर्ण परीक्षा के पहले सत्र के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. पिछले महीने भी एनटीए ने इसे पुनर्निर्धारित किया था, क्योंकि इसकी तिथियां कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ टकरा रही थीं.

JEE Mains का पहला सत्र जून के लिए और दूसरा सत्र जुलाई तक के लिए टला
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को यह जानकारी दी.
नई दिल्ली:

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 'जेईई-मेन' का पहला सत्र जून, जबकि दूसरा सत्र जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को यह जानकारी दी. पहला सत्र 21, 24, 25 और 29 अप्रैल तथा एक और चार मई, 2022 को आयोजित होने वाला था. अब यह 20 से 29 जून तक आयोजित किया जाएगा. इसी तरह, दूसरा सत्र जो 24 से 29 मई तक होना था, अब 21 से 30 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा.

एजेंसी ने कहा, ''एनटीए ने उम्मीदवारों से प्राप्त कई अभ्यावेदन के आधार पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन के पहले और दूसरे सत्र की तारीखों को फिर से निर्धारित करने का फैसला किया है.''

यह दूसरी बार है जब इस महत्वपूर्ण परीक्षा के पहले सत्र के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. पिछले महीने भी एनटीए ने इसे पुनर्निर्धारित किया था, क्योंकि इसकी तिथियां कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ टकरा रही थीं.

यह भी पढ़ें:
JEE Main 2022: जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आज है आखिरी दिन, आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
JEE Main 2022 Application: जेईई मेन रजिस्ट्रेशन की कल है लास्ट डेट, इस वेबसाइट से आवेदन प्रक्रिया पूरी करें 
JEE Main exam: जेईई मेन परीक्षा तिथियों में हुआ बड़ा बदलाव, परीक्षा 16 से नहीं बल्कि 21 अप्रैल से शुरू होगी

JEE MAIN में 44 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल, 18 उम्मीदवारों ने हासिल की रैंक 1

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com