JEE Main exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2022) की तारीखों में बड़ा बदलाव किया है. अब यह परीक्षा 21 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 16 अप्रैल 2022 से शुरू होने वाली थी. कई राज्य बोर्ड की 12वीं परीक्षा तिथियों से टकराव के चलते एनटीए को जेईई मेन की तारीखों में बदलाव करना पड़ा है. एनटीए ने इस बारे में कहा, "छात्रों के एक बड़े समुदाय की लगातार मांग और उनके समर्थन में, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जेईई (मुख्य) - 2022 सत्र 1 की तारीखों को फिर से निर्धारित करने का निर्णय लिया है."
जेईई मेन अब 21 अप्रैल, 24 अप्रैल, 25 अप्रैल, 29 अप्रैल और 1 मई को आयोजित किया जाएगा. पहले अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग की यह परीक्षा 16,17, 18, 19, 20 और 21 अप्रैल को निर्धारित की गई थी.
ये भी पढ़ें ः जेईई मेन के साथ टकराव से बचने के लिए पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 12वीं की डेटशीट में किया बदलाव
JEE Main 2022: जेईई मेन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जानकारी यहां से जानें
दो पेपर के लिए होगी परीक्षा
जेईई मेन 2022 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIITs) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITs) में देश भर में इंजीनियरिंग और आर्किटेक्ट पाठ्यक्रमों में स्नातक प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है. जेईई मेन में प्रदर्शन के आधार पर, टॉप-स्कोर जेईई एडवांस 2022 में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे. जेईई मेन दो पेपरों के लिए आयोजित किया जाएगा - पेपर 1 या बीटेक पेपर और पेपर 2 या बार्क और बीप्लानिंग पेपर . BArch और BPlanning पेपर क्रमशः पेपर 2A और पेपर 2B के रूप में अलग-अलग आयोजित किए जाएंगे.
पेपर 1 कंप्यूटर पर होगा
बीई और बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पेपर 1 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के प्रश्न पूछे जाते हैं, ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होती है. जबकि पेपर 2ए और पेपर 2बी के लिए मैथमेटिक्स और एप्टीट्यूड टेस्ट कॉमन होगा और ड्राइंग टेस्ट और प्लानिंग क्रमशः आर्किटेक्चर और बीप्लानिंग पाठ्यक्रमों के लिए होगा. बता दें कि जेईई मेन 2022 हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती के अलावा असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में आयोजित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं