JEE Main 2022: जेईई मेन यानी ज्वाइंड एंट्रेस एग्जामिनेशन (JEE ) मुख्य 2022 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. जेईई मेन 2022 पहले सत्र का आयोजन 21 अप्रैल, 24 अप्रैल, 25 अप्रैल, 29 अप्रैल, 1 मई और 4 मई को किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने अब तक जेईई मेन 2022 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. बता दें कि जेईई मेन 2022 परीक्षा का आयोजन हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती के अलावा असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें ः JEE Main exam: जेईई मेन परीक्षा तिथियों में हुआ बड़ा बदलाव, परीक्षा 16 से नहीं बल्कि 21 अप्रैल से शुरू होगी
जेईई मेन के साथ टकराव से बचने के लिए पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 12वीं की डेटशीट में किया बदलाव
JEE Main 2022: जेईई मेन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जानकारी यहां से जानें
जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2022 भरें (Steps to fill the JEE Main Application Form 2022)
1. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2. ईमेल पता और मोबाइल फोन नंबर भरकर रजिस्टर करें.
3.ऑनलाइन आवेदन भरने से एक "आवेदन संख्या" उत्पन्न होगी. इसे नोट कर लें.
4.सिस्टम जनरेटेड पंजीकरण या आवेदन संख्या का उपयोग करके, जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र को पूरा करें.
5.फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें.
6.आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.
7.जेईई मेन आवेदन जमा करें.
8.कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें, सेव करें और प्रिंटआउट निकालें.
जेईई मेन में दो पेपर
जेईई मेन दो पेपरों के लिए आयोजित किया जाएगा. पहला पेपर बीटेक का होगा जबकि दूसरा पेपर बीआर्क और बीप्लानिंग का. बीआर्क और बी प्लानिंग पेपर क्रमशः पेपर 2A और पेपर 2B के रूप में आयोजित किया जाएगा.
जेईई मेन 2022
बता दें कि जेईई मेन 2022 का आयोजन देश भर के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ((IIITs) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITs) सहित संस्थानों में इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए किया जाता है. जेईई मेन में प्रदर्शन के आधार पर, टॉप-स्कोर प्राप्त उम्मीदवार जेईई एडवांस 2022 में उपस्थित होने के पात्र होते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं