बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा (Nalanda) के हिलसा कोर्ट के एक जज पर जानलेवा हमला हुआ है. हिलसा कोर्ट में पदस्थापित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे-1) जयकिशोर दुबे जब कोर्ट से अपने आवास लौट रहे थे, तभी घात लगाए आधा दर्जनभर अपराधियों ने उन पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर पर ताबड़तोड़ पथराव कर दिया, जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई. इतना ही नहीं अपराधियों ने भागने के दौरान तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की. पुलिस ने मौके पर पहुंच एक खोखा भी बरामद किया है.
इस हमले में जज तो बच गए लेकिन उनका ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि सभी अपराधी पैदल थे और घटना को अंजाम देने के बाद आराम से भागने में कामयाब रहे. सबसे बड़ी बात यह है कि जहां ये वारदात हुई, वह बाजार था और वहां चहल-पहल थी. भरी बाजार में जज को खुले आम निशाना बनाने की घटना से साफ है कि राज्य में अपराधियों के मंसूबे चढ़कर बोल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं