विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2025

बिहार के नालंदा में आखिर ये हुआ क्या, बारिश-आंधी के कहर ने ली 22 लोगों की जान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, अररिया, सुपौल, गया, सीतामढ़ी, शिवहर, नालंदा, नवादा और पटना सहित कई जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. इन जिलों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

बिहार के नालंदा में आखिर ये हुआ क्या, बारिश-आंधी के कहर ने ली 22 लोगों की जान
बृहस्पतिवार को हुई भारी बारिश ने ली कई लोगों की जान
नालंदा:

बिहार के कई जिलों में भारी बारिश आफत बन गई. बारिश के कारण हुए कई हादसों में लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. साथ ही शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. राज्य के नालंदा जिले में तो अलग-अलग इलाकों में आंधी-बारिश से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है. कहीं पेड़, तो कहीं घर के मलबे में दबकर लोगों की जान चले गई है. प्राकृतिक आपदा ने गुरुवार को जिले में तबाही मचा दी. आंधी थमने के बाद सदर अस्पताल में शवों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. जो देर रात तक जारी है. जिला आपदा पदाधिकारी मो. शफीक ने 22 लोगाें के मौत की पुष्टि की. वहीं नालंदा के DM शशांक शुभंकर के अनुसार, मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

Latest and Breaking News on NDTV

एक साथ सबसे ज्यादा मौत मानपुर थाना इलाके में हुई. वहीं, रहुई थाना इलाके में एक साथ मां-बेटे की मौत हुई. जबकि इसलामपुर थाना इलाके में दूधमुंही बच्ची संग परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई.

मानपुर में दो गांव में सात की मौत

मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव स्थित मंदिर परिसर में पीपल का पेड़ गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बचाव कार्य शुरू किया. बताया जा रहा है कि बारिश से बचने के लिए इन सभी लोगों ने मंदिर में शरण ली थी और उसी दौरान ये हादसा हो गया. इसी थाना क्षेत्र के विशुणपुर-बेलदरिया गांव में पेड़ के नीचे दबकर एक युवक की जान चली गई. घटना की सूचना पाकर एसडीओ नितिन वैभव काजले मौके पर पहुंच गए. पदाधिकारी ने एक साथ छह लोगों के मौत की पुष्टि की.

ताड़ के पेड़ से दबकर महिला की मौत 

सिलाव थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के खेत में ताड़ के पेड़ से दबकर 45 वर्षीया कांति देवी की मौत हो गई. परिवार ने बताया कि महिला खेत में काम कर रही थी. बारिश से बचने के लिए ताड़ के पेड़ नीचे खड़ी थी. उसी दौरान पेड़ गिर गया. जिससे दबकर महिला की जान चली गई. 

पुल गिरने से दूधमुंही बच्चों की मौत 

इसलामपुर थाना क्षेत्र के बालमत बिगहा गांव में पुल धाराशायी होने से उसके मलबे में दबकर दूधमुंही बच्ची संग परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में विनय यादव के 2 साल का पुत्र गुड्‌डू कुमार, राजवल्लभ यादव की 6 माह की पुत्र ज्योति कुमारी और यमुदा यादव की पत्नी वाचो देवी शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों की तबीयत खराब थीं. रिश्तेदार महिला बच्चों को डॉक्टर के पास लेकर जा रही थी. उसी दौरान बारिश से बचने के लिए सभी पुल के नीचे चले गए. उसी दौरान पुल धाराशायी हो गया. जिससे मलबे में दबकर तीनों की मौत हो गई. घटना में परिवार के दो अन्य सदस्य जख्मी हो गए. तीन सदस्यों की एक साथ मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. परिजन की चीख पुकार गांव में गूंजने लगी. 

पेड़ से दबकर बच्चे की मौत 

पावापुरी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के खंधा में ताड़ के पेड़ से दबकर 10 साल के बच्चे की मौत हो  गई. मृतक दुर्गापुर गांव निवसी पिंटू यादव का पुत्र अंकित कुमार था. बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई.

Latest and Breaking News on NDTV

मलबे में दबकर मां-बेटे संग 3 की मौत 

रहुई थाना क्षेत्र के देकपुरा हॉल्ट के पास मुर्गी फार्म की दीवार गिर जाने से उसके मलबे में दबकर मां-बेटे की मौत हो गई. मृतकों में पिंकू पंडित की पत्नी ललिता देवी और उनका 10 साल का पुत्र आयुष कुमार थे. परिवार ने बताया कि बारिश से बचने के मां-बेटा पोल्ट्री फार्म की दीवार के पास खड़े थे. उसी दौरान दीवार गिर गई. जिसके मलबे में दबकर दोनों की मौत हो गई. इसी थाना क्षेत्र के इमामगंज में भी प्राकृतिक आपदा से एक की मौत हुई.

दीवार से दबकर बुजुर्ग महिला की मौत 

भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के नवादापर गांव में दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मृतका रामशरण यादव की 70 वर्षीया पत्नी मगही देवी थीं. ग्रामीणों ने बताया कि आंधी में मिट्‌टी की दीवार गिर गई. जिसके मलबे में दबकर महिला की जान चली गई.

पेड़ के नीचे आने से गार्ड की मौत 

नालंदा थाना अंतर्गत स्थित प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष परिसर में पीपल का पेड़ गिर गया. जिसके नीचे दबकर सारिलचक गांव निवासी गार्ड 22 वर्षीय राकेश कुमार की मौत हो गई. गार्ड टेंपल नम्बर 3 के पास ड्यूटी पर थे. बारिश से बचने के लिए वह गार्ड शेड में चले गए. उसी दौरान विशाल पेड़ गिर गया. जिससे दबकर गार्ड की जान चली गई. जेसीबी से पेड़ हटाकर शव निकाला गया. इसी तरह तुलसी बिगहा गांव में बिजली तार टूटकर भैंस पर गिर गयाय जिससे भैंस की मौत हो गई.

नूरसराय में दो की मौत 

नूरसराय के सुंदर बिगहा गांव में पेड़ की टहनी से दबकर बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक 70 वर्षीय देवनंदन प्रसाद थे. इसी तरह गोसांय बिगहा गांव में तेज आंधी के कारण 70 वर्षीय बुजुर्ग चरितर गोप की छत से गिरकर मौत हो गई. थानाध्यक्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं.

चैनपुरा में दीवार से दबकर किशोर संग दो की मौत 

नगर थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव में जर्जर दीवार गिर जाने से उसके मलबे में दबकर किशोर समेत दो की मौत हो गई. मृतकों में मो. अनवर के 18 वर्षीय पुत्र आमिर और सतीश राम का 13 वर्षीय पुत्र करर्ण राम था. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश से बचने के लिए दोनों पुराने मकान के पास खड़े थे. उसी दौरान जर्जर मकान की दीवार गिर गई. जिसके मलबे में दबकर दोनों की जान चली गई.

दीवार से दबकर महिला की मौत 

बेन थाना क्षेत्र के बुल्ला बिगहा गांव में दीवार से दबकर महिला की मौत हो गई. मृतका चिंता देवी थीं. ग्रामीणों ने बताया कि आंधी-बारिश में महिला घर के पास बैठी थीं. उसी दौरान दीवार गिर गई. जिसके मलबे में दबकर महिला की जान चली गई.

रवि रंजन की रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com