विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2024

सलमान के घर पर फायरिंग का मामला: अनमोल बिश्नोई और शूटर्स का क्या था प्लान 'A' जो हो गया था नाकाम

सलमान खान के घर के बाहर हमले के कुछ घंटों पहले से अनमोल दोनों शूटर्स विकी गुप्ता और सूरज पाल से लगातार बात कर रहा था. जिसमें वो दोनों को एग्जिट प्लान भी समझा रहा था.

सलमान के घर पर फायरिंग का मामला: अनमोल बिश्नोई और शूटर्स का क्या था प्लान 'A' जो हो गया था नाकाम
बिश्नोई गैंग ने ली है सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी.
नई दिल्ली:

अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी मामले में एक नया खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने गोलीबारी करने के बाद दोनों शूटर्स के लिए भागने का प्लान बनाया था. अनमोल बिश्नोई ने दो प्लान- ए और बी बनाए थे. अनमोल बिश्नोई रातभर विकी गुप्ता से बात करता रहा और सलमान ख़ान के घर के बाहर फायरिंग करने के लिए दोनों शूटर्स को ब्रीफ़ करता रहा. मगर इस वारदात को अंजाम देते समय प्लान (ए) नाकाम हो गया. दोनों शूटर्स की गन फायरिंग के समय अटक गई और वो पूरा मैगज़ीन ख़ाली नहीं कर सके.

क्या प्लान था ए और बी

गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के प्लान के हिसाब से दोनों शूटर्स को हमले के बाद बाइक और सामान एक किलोमीटर दूर छुपाना था. जहां कोई सामान को ढूंढ ना सके. मगर दोनों शूटर्स हमले के बाद डर गए और सामान सलमान के घर से कुछ ही दूरी पर छोड़ दिया. सामान नहीं छुपाने पर प्लान (बी) भी तैयार किया गया था. जिसके तहत शूटर्स के पकड़े जाने पर उनको बेल दिलवाने का वादा अनमोल ने किया था. अनमोल ने वादा किया था कि वो उनकी बेल करवा देगा.

फोन पर क्या हुई थी बात-

सलमान के घर के बाहर हमले के कुछ घंटों पहले से अनमोल दोनों शूटर्स विकी गुप्ता और सूरज पाल से लगातार बात कर रहा था. दोनों को एग्जिट प्लान भी समझा रहा था. मामले में फाइल की गई चार्जशीट में उस ऑडियो की ट्रांसक्रिप्ट भी है.

अनमोल बिश्नोई -पहले ये बता प्लान कैसे चलेगा और क्या प्लान है.

विकी गुप्ता - आपने जैसा प्लान बनाया है, वैसे ही हम कल करेंगे, हम लोग 6 बजे सुबहे सलमान के अपार्टमेंट के पास ही रहेंगे 

अनमोल बिश्नोई- अब मेरी बात सुनो ,गोली सोच समझकर और सारी जगह तटातट चले... भले एक मिनट लगे या उस से अधिक... 

विकी गुप्ता- जी भाई 

अनमोल बिश्नोई- हमने जो प्लान बनाया है, उसमें जल्दी-जल्दी गोली चलाकर बाइक और सामान छोड़ देना... बस यह करना और वहां से जल्दी से निकल जाना है.

विकी गुप्ता- अच्छा तो वहां से 1 किलोमीटर आगे जाएंगे फिर सामान छूटेगा ,वहां पर सामान कैसे फेंकेगे.

अनमोल बिश्नोई- सामान ऐसी जगह फेंकना की किसी को मिले ना.

विकी गुप्ता- अगर ऐसा हो की हम ,सामान लेकर रखें और समान के साथ ही पकड़े जाए तो ?

अनमोल बिश्नोई- सामान के साथ पकड़े गए तो केस तो चलेगा ही तुम लोगों पर, मगर कोशिश करना की सामान बरामद ना हो... अगर सामान बरामद हो गया तो भी ज़मानत तो होती ही है.

विकी गुप्ता- भाईजी मेरी आपसे एक रिक्वेस्ट है.

अनमोल बिश्नोई- इस मामले में बेल तो होती नहीं है होगी... तो किसी लूज़ पॉइंट पर होगी 

विकी गुप्ता- इसमें बेल नहीं होगी 

अनमोल बिश्नोई- मैं कह रहा हूं यह जो गोलीबारी करोगे तुम लोग... वो बेल है ,इस में बेल हो जाती है.

विकी गुप्ता- अगर कुछ घटना हुई तो सजा तो कटनी ही पड़ेगी ना

अनमोल बिश्नोई- अपनी सब सेटिंग हो गई है तुम लोग काम पर ध्यान दो

विकी गुप्ता- अभी सात मिनट के बाद सुबह हो जाएगी 

अनमोल बिश्नोई- सोचो मत क्या होगा ,नहीं तो काम नहीं हो पाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: