बिहार (Bihar) में भेलवा रेलवे स्टेशन के पास आज एक डीएमयू ट्रेन के इंजन में आग लग गई. यह ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज जा रही थी. यह घटना सुबह 5.25 बजे हुई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. ट्रेन में सफर कर रहे सभी यात्री सुरक्षित हैं. आग इंजन के अलावा ट्रेन के शेष हिस्से में नहीं फैली. ट्रेन में लगी आग बुझाने का काम जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक डीपीसी (डीजल ईएमयू ड्राइविंग पावर कार) के पिछले हिस्से में से धुआं निकलता दिखाई दिया. तब ट्रेन भेलवा स्टेशन पहुंचने वाली थी. धुआं और आग दिखाई देने पर ट्रेन भेलवा स्टेशन से पहले ही सिग्नल पर रुक गई.
#WATCH | Bihar: Fire broke out in the engine of a DMU train near Bhelwa railway station today. The train was going from Raxaul to Narkatiaganj. The cause of fire is yet to be ascertained. All passengers are safe, fire from the engine did not spread. Fire fighting ops are underway pic.twitter.com/2Hv6DwjJ8a
— ANI (@ANI) July 3, 2022
यह घटना होने पर ट्रेन में सफर कर रहे सभी यात्री उससे उतर गए. सभी यात्री सुरक्षित हैं. कोई हताहत नहीं हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं