विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2017

हैदराबाद के चार सितारा होटल में आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

हैदराबाद के चार सितारा होटल में आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
हैदराबाद: हैदराबाद के एक चार सितारा होटल में मंगलवार सुबह आग लग गई. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

पुलिस ने बताया कि राज भवन रोड पर स्थित कटरिया होटल की चौथी मंजिल पर मंगलवार सुबह आग लग गई.

आग का धुंआ होटल की ऊपरी मंजिलों पर फैल गया, जिसके कारण लोग घबरा कर बाहर निकल गए हालांकि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को लगाया गया.

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि अन्य मंजिलों पर फैलने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद, चार सितारा होटल में आग, Fire At 4 Star Hotel, Hyderabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com