महाराष्ट्र के यवतमाल में पुलिस ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक लेख लिखने के लिए शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के यवतमाल के संयोजक नितिन भुटाडा ने 'सामना' अखबार के कार्यकारी संपादक राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार, भुटाडा ने दावा किया कि राउत ने 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखा था.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और अन्य अपराधों के लिए उमरखेड पुलिस थाने में राउत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए), 505 (2) और 124 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
शिकायतकर्ता के मुताबिक, हाल में तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की अभूतपूर्व सफलता पर सामना में लेख छपा है. इसमे बीजेपी की जीत का विश्लेषण करते हुए समाचार पत्र दैनिक समाना दिनांक 10/12/2023 में रोख ठोक शीर्षक के तहत प्रकाशित लेख में लिखा है कि अगर कांग्रेस मध्य प्रदेश, राजस्थान में जीतती, तो पीएम मोदी 2024 के चुनाव से पहले कुछ बड़ा करते....!
सामना के इसी लेख के आधार पर यवतमाल की उमरखेड़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
ये भी पढ़ें:-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं