विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2023

"अपने जोखिम का करें आकलन", वैश्विक आर्थिक संकट के बीच बैंकों से बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री ने शनिवार को नई दिल्ली में सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक की. बैठक के बाद वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उधारदाताओं को जोखिम को लेकर विभिन्‍न बिंदुओं की पहचान करने के लिए कहा गया है. 

"अपने जोखिम का करें आकलन", वैश्विक आर्थिक संकट के बीच बैंकों से बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों को किसी भी संभावित वित्तीय झटके से खुद को सुरक्षित रखना चाहिए. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) से वैश्विक बैंकिंग क्षेत्र (Global Banking Sector) में मची उथल-पुथल के बीच विभिन्न वित्तीय स्‍वास्‍थ्‍य मापदंडों का आकलन करने के लिए कहा है. वित्त मंत्री ने शनिवार को नई दिल्ली में सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा कि उधारदाताओं को जोखिम को लेकर विभिन्‍न बिंदुओं की पहचान करने के लिए कहा गया है. 

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, बैठक से पहले सरकार ने इन बैंकों के बॉन्ड पोर्टफोलियो का ब्योरा मांगा था. 

वित्त मंत्री ने बैंकरों से कहा कि बैंकों को किसी भी संभावित वित्तीय झटके से खुद को सुरक्षित रखना चाहिए. 

बयान में कहा, सभी प्रमुख वित्तीय मापदंड स्थिर और लचीले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का संकेत देते हैं." 

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने इस सप्ताह कहा कि भारतीय ऋणदाता अमेरिकी बैंकिंग उथल-पुथल से निकलने वाले किसी भी संभावित संक्रामक प्रभाव को सहन करने में सक्षम हैं. 

रेटिंग एजेंसी ने कहा, "मजबूत फंडिंग प्रोफाइल, उच्च बचत दर और सरकारी समर्थन उन कारकों में से हैं जो हमारे द्वारा रेट किए जाने वाले वित्तीय संस्थानों को मजबूत करते हैं."

ये भी पढ़ें :

* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विश्व बैंक, IMF प्रमुखों से कर्ज पुनर्गठन पर की चर्चा
* जी-20 वित्त मंत्रियों की बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था के समक्ष जोखिमों पर होगी चर्चा
* बजट में किए गए उपायों से नौकरियां बढ़ेंगी, आर्थिक वृद्धि तेज होगी : वित्त मंत्रालय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com