विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2015

Exclusive: संजीव चतुर्वेदी बोले- 'न खाऊंगा न खाने दूंगा' बयान पर अमल करने की कोशिश की

Exclusive: संजीव चतुर्वेदी बोले- 'न खाऊंगा न खाने दूंगा' बयान पर अमल करने की कोशिश की
नई दिल्ली: 2002 बैच के वन सेवा अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड देने की घोषणा हुई है। संजीव ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना ही मेरी गलती थी और इस मुहिम में मुझे बार-बार परेशान किया गया।'

उन्होंने कहा, 'मैंने पीएम नरेंद्र मोदी के 'ना खाऊंगा ना खाने दूंगा' के बयान पर अमल करने की कोशिश की थी। जब मैं एम्स और हरियाणा में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा था तो मेरे खिलाफ हर तरह के झूठ फैलाए गए।'

भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने वाले संजीव को अब फिलिपीन्स सरकार ने मैग्सेसे अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। संजीव दूसरे सर्विंग ब्यूरोक्रेट हैं, जिन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। इससे पहले किरण बेदी को भी इस अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा एनजीओ 'गूंज' के संस्थापक अंशु गुप्ता को भी मैग्सेसे अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

चतुर्वेदी एम्स में कई भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने के लिए जाने जाते हैं और पिछले साल जब उन्हें एम्स के सीवीओ पद से हटाया गया तो बड़ा विवाद हुआ था। हरियाणा काडर के अफसर संजीव ने अपने राज्य में भी भ्रष्टाचार के कई मामलों को उजागर किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजीव चतुर्वेदी, रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड, भ्रष्टाचार, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, Corruption, Sanjeev Chaturvedi, Ramon Magsaysay Award