दिल्ली में एक वकील की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना द्वारका साउथ इलाके की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में घायल को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक वकील की पहचान वीरेंद्र के रूप में की है. अभी तक की जांच के अनुसार ये पूरा मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. हालांकि, पुलिस मामले से जुड़े सभी पक्षों की जांच कर रही है.
घटना की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात शाम चार बजे के आसपास की है. मामले की जांच में पता चला है कि आरोपी बाइक से आए थे. औऱ जिस समय वीरेंद्र पर फायरिंग की गई उस समय वो अपनी कार में थे. आरोपियों ने वीरेंद्र पर कई राउंड की फायरिंग की है.
पुलिस कर रही है सीसीटीवी फुटेज की जांच
पुलिस की टीम इस मामले को सुलझाने के लिए घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. ताकि वो आरोपियों की पहचान कर सकें. साथ ही पुलिस घटनास्थल के आसपास रहने वाले कुछ लोगों से भी मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का मानना है कि ये घटना आपसी रंजिश की नतीजा है लेकिन हत्या करने के कारणों का अभी तक साफ तौर पर पता नहीं चल सका है. मामले की जां अभी भी जारी है. पुलिस मृतक के परिवार से भी पूछताछ कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं