विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2019

नजरबंदी में बीता फारूक अब्दुल्ला का जन्मदिन

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को पांच अगस्त को खत्म करने के बाद से कई नेताओं को नजरबंद रखा गया है.

नजरबंदी में बीता फारूक अब्दुल्ला का जन्मदिन
श्रीनगर:

लोक सभा सदस्य और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का जन्मदिन सोमवार को नजरबंदी में बीता. वह सोमवार को 82 साल के हो गए. उन्हें लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत अपने घर में नजरबंद रखा गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन लोगों में थीं जिन्होंने सबसे पहले उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ फारूक अब्दुल्ला जी को जन्मदिन की बधाई. यह आपके लिए मुश्किल भरा समय है. हम आपके साथ हैं. कृपया सकारात्मक रहें. हम आपके अच्छे सेहत की कामना करते हैं.'' 

अब्दुल्ला को उनकी पत्नी मोली और बेटी साफिया ने भी सोमवार को जन्मदिन की बधाई दी. इन दोनों को सोमवार को अब्दुल्ला से मिलने की इजाजत दी गई थी. जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को पांच अगस्त को खत्म करने के बाद से कई नेताओं को नजरबंद रखा गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com