विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2018

नाबालिग से रेप करने वाले को मिले मौत की सजा, जल्द से जल्द बने कानून: फारूक अब्दुल्ला

अब्दुल्ला ने कहा कि इस तरह के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान किया जाना बेहद जरूरी है.

नाबालिग से रेप करने वाले को मिले मौत की सजा, जल्द से जल्द बने कानून: फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला की फाइल फोटो
नई दिल्ली: कठुआ में नाबालिग बच्ची के साथ हुए गैंगरेप और बाद में हत्या के मामले को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से जल्द कानून बनाने की मांग की है. उन्होंने रविवार को कहा कि नाबालिगों से बलात्कार करने वालों के लिए मौत की सजा का प्रावधान करने की खातिर एक विधेयक लाया जाए और इसे पास करने के लिए अगर जरूरत पड़े तो विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया जाए. अब्दुल्ला ने कहा कि इस तरह के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान किया जाना बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें: कठुआ-उन्नाव रेप के विरोध में देश भर में प्रदर्शन, दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग

उन्होंने कहा कि वह (कठुआ मामले में पीड़ित बच्ची) मेरी बेटी की तरह है. ऊपर वाले का शुक्रिया कि देश की आंखे खुल गई और इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया गया. मुझे उम्मीद है कि न्याय होगा और हम विधानसभा सत्र में एक विधेयक लाएंगे जिसमें इस तरह की घटनाओं में मौत की सजा का प्रावधान किया जाएगा. अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह सिर्फ कानून बनाने कि लिए विशेष सत्र बुलाए. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार ऐसा करती है तो यह भविष्य के लिए एक अच्छा कदम साबित होगा. और इस कानून की मदद से ऐसे अपराध को रोकने में भी मदद मिलेगी. गौरतलब है कि इस मामले में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने 12 अप्रैल को ट्वीट किया था कि हम किसी और बच्ची को इस तकलीफ से नहीं गुजरने देंगे.

VIDEO: सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा पीड़ित परिवार.


हम नया कानून लाएंगे जिसमें नाबालिगों से बलात्कार करने वालों के लिए मौत की सजा को अनिवार्य बनाया जाएगा. इस बीच पार्टी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार अब्दुल्ला ने पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कठुआ की घटना पर दुख जताया और अपराधियों को सबक देने वाली सजा दिए जाने की मांग की. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आंसू, गम, गुस्‍सा : करवा चौथ पर अधूरी वीडियो कॉल... गांदरबल में आतंक के दर्द की 4 कहानियां
नाबालिग से रेप करने वाले को मिले मौत की सजा, जल्द से जल्द बने कानून: फारूक अब्दुल्ला
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Next Article
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com