भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के एक दिन बाद, विभिन्न क्षेत्रों के किसानों ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा का सम्मान किया और इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की. बीजेपी नेताओं ने कहा कि विशेष रूप से हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों ने राजस्थान के जाट नेता धनखड़ के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करने के लिए नड्डा से मुलाकात की.
नड्डा के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘किसान पुत्र जगदीप धनखड़ को एनडीए का उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने पर किसानों ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का पार्टी मुख्यालय में भव्य अभिनंदन किया.'' बीजेपी किसान मोर्चा के प्रमुख राजकुमार चाहर ने कहा कि किसान धनखड़ को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहते थे, जिनकी उप राष्ट्रपति चुनाव में जीत निर्वाचक मंडल में पार्टी के मजबूत बहुमत के कारण निश्चित है.
किसान पुत्र श्री @jdhankhar1 जी को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर आज पार्टी मुख्यालय में माननीय भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी का किसान भाईयों ने भव्य स्वागत कर आभार जताया। pic.twitter.com/U05Oijpxsr
— Office of JP Nadda (@OfficeofJPNadda) July 17, 2022
नड्डा ने धनखड़ को ‘‘किसान पुत्र'' कहा है. उम्मीद है कि धनखड़ की जाट और कृषि पृष्ठभूमि पार्टी को हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में केंद्रित कृषक समुदाय से जुड़ने में मदद करेगी. जाट हरियाणा और राजस्थान में सबसे बड़ी जाति है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रभावशाली हैं.
यह भी पढ़ें -
-- Gyanvapi Masjid Controversy: ज्ञानवापी मामले में 21 जुलाई को SC में होगी सुनवाई, आ सकता है बड़ा फैसला, जानें 10 अहम बातें
-- IndiGo की फ्लाइट में तकनीकी खामी आने के बाद एहतियातन कराची में लैंड, 2 सप्ताह में ऐसी दूसरी घटना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं