किसान संगठन ने ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए कंगना रनौत से माफी मांगने को कहा

कंगना ने कथित तौर पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (उस समय ट्विटर) पर पोस्ट साझा किया था जिसमें आरोप लगाया था कि ‘‘शाहीन बाग दादी’’ भी नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन में शामिल हुईं. बाद में कंगना ने अपने पोस्ट को हटा दिया था.

किसान संगठन ने ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए कंगना रनौत से माफी मांगने को कहा

नई दिल्ली:

संयुक्त किसान मंच (एसकेएमच) ने बृहस्पतिवार को मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार कंगना रनौत से कहा कि वह 2020-2021 के कृषि कानून विरोधी आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ कथित ‘‘अपमानजनक'' टिप्पणी के लिए माफी मांगें.

एसकेएमच के संयोजक हरीश चौहान ने यहां कहा, ‘‘कंगना किसानों से कैसे वोट मांग सकती हैं और हमारे समर्थन की उम्मीद कर सकती हैं, जब उन्होंने किसान समुदाय का अपमान किया है? पहले उन्हें माफी मांगनी चाहिए.''

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 2020-2021 में हुए किसान आंदोलन के दौरान, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने पंजाब की एक महिला किसान की कथित तौर पर गलत पहचान की थी और उन्हें बिलकीस बानो बताया था.

कंगना ने कथित तौर पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' (उस समय ट्विटर) पर पोस्ट साझा किया था जिसमें आरोप लगाया था कि ‘‘शाहीन बाग दादी'' भी नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन में शामिल हुईं. बाद में कंगना ने अपने पोस्ट को हटा दिया था.

चौहान ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तथ्य के बावजूद कि राज्य में 70 प्रतिशत मतदाता किसान हैं, राज्य के सांसदों ने पिछले 10 वर्षों के दौरान उनके मुद्दों को कभी नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि एसकेएम मौजूदा चुनाव में उन उम्मीदवारों का समर्थन करेगा जो किसानों के हित की वकालत करेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चौहान ने कहा, ‘‘हम मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को समर्थन देंगे क्योंकि वह एसकेएम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने विधानसभा में किसानों के मुद्दे उठाए हैं.''



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)