विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2016

किसानों की घेरकर पिटाई का मामला : कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को लताड़ा

किसानों की घेरकर पिटाई का मामला : कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को लताड़ा
किसानों की पिटाई का फाइल फोटो.
बेंगलुरु: कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस वेणुगोपाल गौड़ा ने आज राज्य के अधिवक्ता जनरल मधुसूधन आर नायक को कोर्ट में तलब कर हिदायत दी कि जिन किसानों के साथ पुलिस ने बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया उनके इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं आनी चाहिए. सरकार उनका बेहतर इलाज सुनिश्चित करे.

घेरकर पीटने का क्या जरूरत थी?
जस्टिस वेणुगोपाल ने अधिवक्ता जनरल से यह भी जानना चाहा कि इस तरह किसानों को घेरकर पीटने की क्या जरूरत थी. राज्य सरकार को हिदायत दी गई कि मानवाधिकारों का उल्लंघन किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए.

सरकारी संस्थाओं को बनाया था निशाना
दरअसल 28 जुलाई को महादायी नदी के पानी के बंटवारे से उठे विवाद को लेकर उत्तर कर्नाटक बंद का आह्वान किया गया था. इस बंद के दौरान आंदोलनकारियों ने पुलिस स्टेशन कोर्ट और कई अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था. इससे पुलिसकर्मी खासे नाराज थे.

वाहनों के बीच में की पिटाई
30 जुलाई के कर्नाटक बंद को देखते हुए बड़ी तादाद में गांव वालों को हिरासत में लिया गया और दोपहर में उन्हें छोड़ दिया गया. लेकिन पुलिस स्टेशन के बाहर दोनों तरफ पुलिस वाहन लगाकर एक रास्ता पुलिस कर्मियों ने बनाया और गांव वालों को उसी से गुजरने को कहा.जब वे वहां से जाने लगे तो वहां दोनों तरफ खड़े पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. वहां खड़े वाहनों में से एक गाड़ी अतिरिक्त पुलिस निदेशक रैंक के अधिकारी की थी. यानी उनकी मौजूदगी में पुलिस ने इस बर्बरता से कार्रवाई को अंजाम दिया.

गांव में भी की मारपीट
मामला यही नहीं थमा. बाद में पुलिसकर्मियों ने गांव में घरों से बच्चे, बूढ़े और महिलाओं से भी मारपीट की. दो निजी चैनलों के स्थानिय कैमरामैन ने इस पूरी वारदात को रिकार्ड कर लिया और इसके बाद बवाल उठ खड़ा हुआ. मामला बिगड़ता देख सरकार ने स्थानिय एसएचओ सहित छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया और मामले की जांच करने का जिम्मा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कमल पंत को सौंप दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
किसानों की घेरकर पिटाई का मामला : कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को लताड़ा
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com