विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2022

फरीदाबाद पुलिस ने लड़कियों पर कमेंट कर रहे 11 मनचलों को पकड़ा, 'दुर्गा शक्ति' टीम ने महिलाओं को किया जागरूक

महिला पुलिस की टीम ने महिलाओं और युवतियों को अपराधों के प्रति सतर्क रहने और महिला हिंसा के प्रति आवाज उठाने के लिए जागरूक किया और महिला थाना प्रभारी ने महिलाओं व युवतियों को दुर्गा शक्ति कार्यक्रम के तहत कानूनी जानकारी दी.

फरीदाबाद पुलिस ने लड़कियों पर कमेंट कर रहे 11 मनचलों को पकड़ा, 'दुर्गा शक्ति' टीम ने महिलाओं को किया जागरूक
फरीदाबाद:

फरीदाबाद पुलिस ने महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले 11 मनचलों को पकड़ा. पूछताछ करने पर पता चला कि मनचले युवक छात्र हैं, जो कॉलेज में पढ़ाई करते हैं और आने-जाने वाली छात्राओं तथा महिलाओं पर भद्दे कमेंट पास करते हैं. पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के आदेशानुसार महिला थाना बल्लबगढ़ प्रभारी इन्दुबाला और दुर्गा शक्ति की टीम महिलाओं के विरुद्ध अपराध के प्रति महिलाओं को जागरूक करने का भी काम कर रही है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मनचलों को काबू करने के लिए महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में मौजूद थी. युवकों ने जब सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की, तो महिला पुलिस ने उन्हें मौके से काबू में कर लिया. छेड़छाड़ करने वाले युवकों के परिजनों को थाने बुलाया गया और उन्हें सख्त हिदायत देते हुए चेतावनी दी गई कि यदि अगली बार वह ऐसी हरकत करते पाए गए, तो उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें उन्हें जेल तक जाना पड़ सकता है.

उसके बाद महिला थाना प्रभारी इन्दुबाला ने पार्क में महिलाओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त आदेशानुसार महिला पुलिस सादी वर्दी में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के बीच मौजूद रहती है. हमारा उद्देश्य यही है कि महिलाएं सुरक्षित रहें, निडर रहें. महिला पुलिस की टीम ने महिलाओं और युवतियों को अपराधों के प्रति सतर्क रहने और महिला हिंसा के प्रति आवाज उठाने के लिए जागरूक किया और महिला थाना प्रभारी ने महिलाओं व युवतियों को दुर्गा शक्ति कार्यक्रम के तहत कानूनी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपराधों और महिला हिंसा जैसी घटनाओं के खिलाफ अपनी आवाज उठानी होगी. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1091 और पुलिस कंट्रोल रुम नम्बर- 112 के बारे में जानकारी दी. महिलाओं और बच्चियों को महिला हेल्प लाइन नंबर की जानकारी देते हुए उन्हें हेल्पलाइन नंबरों के पैंपलेट भी दिए और महिला हिंसा होने पर महिलाओं को थाने में महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराने की अपील और जानकारी दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"तिरुपति के प्रसादम में जानवर की चर्बी..." : चंद्रबाबू नायडू ने लगाया आरोप तो YSRCP ने भी दिया जवाब
फरीदाबाद पुलिस ने लड़कियों पर कमेंट कर रहे 11 मनचलों को पकड़ा, 'दुर्गा शक्ति' टीम ने महिलाओं को किया जागरूक
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Next Article
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com