मुंबई:
ब्रिटेन में मारे गए भारतीय छात्र अनुज बिदवे के शव को लेकर उनके परिजन मुंबई पहुंच गए हैं। शव का अंतिम संस्कार पुणे में किया जाएगा। इससे पहले परिवार ने लंदन में उस जगह का दौरा किया, जहां उनके बेटे की हत्या की गई थी। घटनास्थल पर पहुंच कर अनुज के पिता सुभाष बिदवे और मां योगिनी ने कहा कि यहां आना उनके लिए बहुत कठिन था।
उन्होंने कहा कि सिर्फ अनुज को गोली मारने वाला ही उसकी मौत का जिम्मेदार है, वह सैल्फर्ड के लोगों को इस घटना के लिए जिम्मेदार नहीं मानते। 23 साल के अनुज की हत्या 26 दिसंबर को उस वक्त कर दी गई थी, जब वह अपने दोस्तों के साथ टहल रहा था।
उन्होंने कहा कि सिर्फ अनुज को गोली मारने वाला ही उसकी मौत का जिम्मेदार है, वह सैल्फर्ड के लोगों को इस घटना के लिए जिम्मेदार नहीं मानते। 23 साल के अनुज की हत्या 26 दिसंबर को उस वक्त कर दी गई थी, जब वह अपने दोस्तों के साथ टहल रहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं