विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2020

किसान संगठन के सोशल मीडिया पेजों को ब्लॉक करने पर Facebook ने दी सफाई, बताई यह वजह

रविवार को किसान एकता मोर्चा के फेसबुक पेज को अनपब्लिश कर दिया गया था. वहीं संगठन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कंटेंट पोस्ट डालने पर पाबंदी लगाए जाने का आरोप लगाया था. अब फेसबुक ने इसपर सफाई दी है.

किसान संगठन के सोशल मीडिया पेजों को ब्लॉक करने पर Facebook ने दी सफाई, बताई यह वजह
फेसबुक ने किसान एकता मोर्चा का पेज ब्लॉक करने पर दी सफाई.
नई दिल्ली:

Farmers' Protests: कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर किसान संगठनों में से कई किसान संगठनों ने सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाया है. रविवार की शाम फेसबुक ने 7 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले किसान एकता मोर्चा के पेज को ब्लॉक कर दिया था. संगठन का आरोप था कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी उनके कंटेंट पोस्ट करने पर रोक लगा दी गई थी. अब फेसबुक ने इसकी वजह दी है.

सोमवार को फेसबुक की प्रवक्ता की ओर से एक बयान जारी कर कहा कि 'हमारी समीक्षा में सामने आया है कि हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम को www.facebook.com/kisanektamorcha फेसबुक पेज पर बहुत तेजी से गतिविधि बढ़ी हुई दिखाई दी, जिसके बाद सिस्टम ने पेज को स्पैम कर दिया, जोकि हमारी कम्युनिटी स्टैंडर्ड का उल्लंघन करता है. जब हमें पूरा मामला पता चला तो हमने पेज को तीन घंटों के अंदर रीस्टोर कर दिया. रिव्यू में दिखा है कि ऑटोमेटड सिस्टम ने बस फेसबुक पेज को ब्लॉक किया था, बल्कि इंस्टाग्राम अकाउंट प्रभावित नहीं हुआ था.'

यह भी पढ़ें: किसानों की भूख हड़ताल शुरू, केंद्र ने कहा- अगले दौर की बातचीत के लिए तय करें तारीख; 10 बड़ी बातें

प्रवक्ता ने बताया कि 'स्पैम के खिलाफ हमारा काम अधिकतर ऑटोमेटकिली होता है, इसकी पहचान बिहेवियर पैटर्न को देखकर की जाती है. उदाहरण के लिए, अगर कोई अकाउंट बहुत जल्दी-जल्दी एक के बाद एक पोस्टिंग करता रहता है तो यह आमतौर पर दिखाता है कि कुछ तो गलत है. हालांकि, जहां मानवीय परिस्थिति समझने की जरूरत होती है, वहां हमारी ह्यूमन रिव्यू टीम काम करती है.'

बता दें कि रविवार की शाम सात बजे के आसपास किसान एकता मोर्चा के एक फेसबुक लाइव के प्रसारण को रोक दिया गया था, फिर उनका पेज भी ब्लॉक हो गया. संगठन ने आरोप लगाया कि उनके सोशल मीडिया की पहुंच पर नियंत्रण करने की कोशिश की जा रही है, इसके साथ ही एक बार फिर देश में फेसबुक की भूमिका और ऑनलाइन सेंसरशिप की बहस खड़ी हो गई.

Video: 3 घंटे बंद रहने के बाद शुरू हुआ किसान एकता मोर्चा का फेसबुक पेज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com