विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2017

EVM की अब कोई भी कर सकेगा आलोचना, नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले पर 'सुप्रीम' रोक 

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नैनीताल हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी, जिसमें उसने यह आदेश दिया था कि ईवीएम की आलोचना कोई भी नहीं सकता.

EVM की अब कोई भी कर सकेगा आलोचना, नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले पर 'सुप्रीम' रोक 
नैनीताल हाईकोर्ट ने ईवीएम की आलोचना करने पर लगाई थी रोक.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नैनीताल हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी, जिसमें उसने यह आदेश दिया था कि ईवीएम की आलोचना कोई भी नहीं सकता. कोर्ट के इस फैसले के बाद अब कोई भी ईवीएम की आलोचना कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट 6 हफ्ते बाद मामले की सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी.

यह भी पढ़ें: EVM में गड़बड़ी के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट ने EC की दलीलों पर जताई सहमति, बंद की सुनवाई

'आदेश बोलने की आजादी के खिलाफ है'
शुक्रवार को याचिकाकर्ता रमेश पांडेय की ओर से CJI दीपक मिश्रा की बेंच के सामने कहा गया कि हाईकोर्ट का यह आदेश कानून में ठहरने वाला नहीं है. यह फैसला बोलने की आजादी के अधिकार के खिलाफ है. दो जून 2017 को उत्तराखंड के नैनीताल हाइकोर्ट ने कहा था कि किसी को भी EVM की आलोचना करने का अधिकार नहीं है. हाईकोर्ट ने कहा था कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिसके आदेशों पर कोर्ट हस्तक्षेप नहीं कर सकता. कोर्ट ने कहा था कि राजनीतिक दलों को किसी भी संवैधानिक संस्था की साख को धक्का पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जा सकती.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में ईवीएम को एकसाथ रखने के लिए बनेगा 'स्थायी स्टोर'

VIDEO:  ईवीएम से छेड़छाड़ के सबूत नहीं : NDTV से बोले मुख्य चुनाव आयुक्त



नैनीताल हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक
नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्यों के राजनीतिक दलों, अन्य राजनीतिक दलों, एनजीओ या व्यक्तिगत रूप से ईवीएम के प्रयोग की आलोचना पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने कहा था कि कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक माध्यम, प्रेस, रेडियो, फेसबुक, ट्विटर के जरिये ईवीएम की आलोचना नहीं कर सकता. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com