विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2015

तस्वीरों में देखें अपनी बेटी के कत्ल के मामले में घिरी इंद्राणी मुखर्जी की फैमिली ट्री

तस्वीरों में देखें अपनी बेटी के कत्ल के मामले में घिरी इंद्राणी मुखर्जी की फैमिली ट्री
पीटर और इंद्राणी मुखर्जी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप है और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
 
इंद्राणी मुखर्जी हमेशा शीना को अपनी बहन बताती रहीं, लेकिन अब खुलासा हुआ है कि शीना असल में उनकी बेटी थी।
 
इंद्राणी मुखर्जी के मौजूदा और तीसरे पति हैं पीटर। पीटर स्टार इंडिया में सीईओ रह चुके हैं। पीटर की पहली पत्नी का नाम शबनम है और उससे 2 बच्चे हैं - राहुल और रॉबेन। बाद में पीटर और इन्द्राणी मुखर्जी ने शादी की और दोनों का एक बेटा है।
 
इंद्राणी के पहले पति का नाम सिद्धार्थ दास है और उनसे इंद्राणी के दो बच्चे शीना और मिखाइल वोरा हैं। पहले पति के साथ पैदा हुई शीना के मर्डर के मामले में ही इंद्राणी गिरफ्तार हुई हैं।
 
इंद्राणी के दूसरे पति का नाम संजीव खन्ना है और दोनों की एक बेटी है विधि। इंद्राणी मुखर्जी के दूसरे पति संजीव खन्ना को उनके दोस्त के घर से हिरासत में लिया गया है।
 
इंद्राणी के बेटे मिखाइल वोरा का कहना है कि वह पिछले साल से उनसे नहीं मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्टार इंडिया, सीईओ, इंद्राणी मुखर्जी, शीना, Indrani Mukherjee, STAR India, CEO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com