विज्ञापन

नॉर्थ ईस्‍ट का हर राज्‍य विकास के लिए तैयार... राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' के उद्घाटन के अवसर पर भारत के 2047 तक विकसित होने के लिए पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों का विकसित होना बेहद जरूरी है. दो दिन (23-24 मई) चलने वाला 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देगा.

नॉर्थ ईस्‍ट का हर राज्‍य विकास के लिए तैयार... राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी
भारत के 2047 तक विकसित होने के लिए पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों का विकसित होना बेहद जरूरी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत मंडपम में 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्‍ट हमारे लिये अष्‍टलक्ष्‍मी है. नॉर्थ ईस्‍ट का हर राज्‍य आज कह रहा है कि हम विकास के लिए तैयार हैं. भारत के 2047 तक विकसित होने के लिए पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों का विकसित होना बेहद जरूरी है. दो दिन (23-24 मई) चलने वाला 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देगा. समिट का उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत को निवेश और विकास की दृष्टि से एक उभरते हुए क्षेत्र के रूप में प्रस्तुत करना है. केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस कार्यक्रम में बांस से बना गुलदस्‍ता देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्‍वागत किया. 

एक समय था, जब नॉर्थ ईस्‍ट के साथ बम, बंदूक और ब्लोकेड का नाम जुड़ा हुआ था. इसका बहुत बड़ा नुकसान वहां के युवाओं को उठाना पड़ा. उनके हाथों से अनगिनत मौके निकल गए. लेकिन, हमारा फोकस नॉर्थ ईस्‍ट के युवाओं के भविष्य पर है. इसलिए हमने एक के बाद एक शान्ति समझौते किए. युवाओं को विकास की मुख्यधारा में आने का अवसर दिया. पिछले 10-11 साल में 10 हजार से ज्यादा युवाओं ने हथियार छोड़कर शांति का रास्ता चुना है.

नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री

नॉर्थ ईस्‍ट देश का सबसे डाइवर्स हिस्‍सा

राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने कहा, 'आज जब मैं राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट के इस भव्य मंच पर हूं, तो मन में गर्व है, आत्मीयता है, अपनापन है और सबसे बड़ी बात है कि भविष्य को लेकर अपार विश्वास है. अभी कुछ ही महीने पहले यहां भारत मंडपम में हमने अष्टलक्ष्मी महोत्सव मनाया था. आज हम यहां नॉर्थ ईस्‍ट में निवेश का उत्सव मना रहे हैं. यहां इतनी बड़ी संख्या में इंडस्‍ट्री लीडर्स आए हैं. ये दिखाता है कि नॉर्थ ईस्‍ट को लेकर सभी में उत्साह है, उमंग है और नए-नए सपनें हैं. भारत को दुनिया का सबसे डाइवर्स नेशन कहा जाता है. हमारा नॉर्थ ईस्‍ट इस डाइवर्स नेशन का सबसे डाइवर्स हिस्सा है.


 

Latest and Breaking News on NDTV

नॉर्थ ईस्‍ट देश का सबसे डाइवर्स हिस्‍सा

राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने कहा, 'आज जब मैं राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट के इस भव्य मंच पर हूं, तो मन में गर्व है, आत्मीयता है, अपनापन है और सबसे बड़ी बात है कि भविष्य को लेकर अपार विश्वास है. अभी कुछ ही महीने पहले यहां भारत मंडपम में हमने अष्टलक्ष्मी महोत्सव मनाया था. आज हम यहां नॉर्थ ईस्‍ट में निवेश का उत्सव मना रहे हैं. यहां इतनी बड़ी संख्या में इंडस्‍ट्री लीडर्स आए हैं. ये दिखाता है कि नॉर्थ ईस्‍ट को लेकर सभी में उत्साह है, उमंग है और नए-नए सपनें हैं. भारत को दुनिया का सबसे डाइवर्स नेशन कहा जाता है. हमारा नॉर्थ ईस्‍ट इस डाइवर्स नेशन का सबसे डाइवर्स हिस्सा है.

700 से ज्यादा बार हमारे केंद्र सरकार के मंत्री नॉर्थ ईस्‍ट गए

पीएम मोदी ने कहा, 'विकसित भारत के निर्माण के लिए पूर्वी भारत का विकसित होना बहुत जरूरी है. नॉर्थ ईस्‍ट पूर्वी भारत का सबसे अहम अंग है. हमारे लिए ईस्‍ट का मतलब है- एंपावर, एक्‍ट, स्‍ट्रेंथ और ट्रांसफॉर्म. पूर्वी भारत के लिए यही हमारी सरकार की नीति है. ट्रेड से ट्रेडिशन तक, टेक्‍सटाइल से टूरिज्‍म तक नॉर्थ ईस्‍ट  की डायवर्सिटी  उसकी बहुत बड़ी स्‍ट्रेंथ है. 700 से ज्यादा बार हमारे केंद्र सरकार के मंत्री नॉर्थ ईस्‍ट गए हैं. उन्होंने उस मिट्टी को महसूस किया, लोगों की आंखों में उम्मीद देखी और उस भरोसे को विकास की नीति में बदला. पिछले 11 वर्षों में जो परिवर्तन नॉर्थ ईस्‍ट में आया है, वो केवल आंकड़ों की बात नहीं है. वो जमीन पर महसूस होने वाला बदलाव है. हमने नॉर्थ ईस्‍ट के साथ केवल योजनाओं के माध्यम से रिश्ता नहीं जोड़ा, हमने दिल से रिश्ता बनाया है.'

Latest and Breaking News on NDTV

कैनवास PM मोदी ने तैयार कर दिया है:  ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया इस अवसर पर कहा, 'एक समय था जब पूर्वोत्‍र के आठ राज्‍य पूर्व को पश्चिम से जोड़ने का महत्‍वपूर्ण काम करते थे. व्‍यापार का अहम मार्ग हुआ करते थे. लेकिन नॉर्थ ईस्‍ट के राज्‍य आजादी के बाद परछाई में रहे. इन्‍हें विकसित करने के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए. लेकिन आज ये क्षेत्र तैयार है. हम उद्योगपतियों से निवेदन करेंगे कि वे इस क्षेत्र में विकास की फसल लहलहाए. इस क्षेत्र को विकसित करने में मदद करें. केनवास प्रधानमंत्री मोदी ने तैयार कर दिया है, अब ब्रश उद्योगपतियों के हाथ में हैं.' उन्‍होंने बताया कि इस समित में 4 लाख 18 हजार करोड़ रुपये के एमओयू और एलओयू साइन होने जा रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

23-24 मई को होने वाला 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देगा और आर्थिक क्षमता को अनलॉक करने के लिए प्रमुख पक्षकारों, निवेशकों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाएगा. शिखर सम्मेलन का फोकस पर्यटन और आतिथ्य, कृषि-खाद्य प्रसंस्करण और उससे जुड़े हुए क्षेत्र, कपड़ा, हथकरघा और हस्तशिल्प, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास, आईटी/आईटीईएस, इन्फ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स, एनर्जी और मनोरंजन एवं खेल पर होगा.

ये भी पढ़ें:- नॉर्थ ईस्ट में 50 हजार करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप, ग्रीन एनर्जी के अलावा इन क्षेत्रों में होगा काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com