विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2015

पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, मिल सकता है मेडिकल बेनिफिट

पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, मिल सकता है मेडिकल बेनिफिट
नई दिल्‍ली:

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपनी पेंशन योजना के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम के जरिए चिकित्सा लाभ उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है। इससे तत्काल 46 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

ईपीएफओ की पेंशन व ईडीएलआई कार्यान्वयन समिति (पीईआईसी) ने 30 जनवरी को हुई अपनी बैठक में तय किया था कि पेंशनभोगियों को चिकित्सा लाभ उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

समिति की बैठक के ब्यौरे के अनुसार, ‘अतिरिक्त लाभ के रूप में चिकित्सा लाभ की सिफारिश श्रम मंत्रालय को भेजी जाए।’ इसमें सुझाव दिया गया है कि कर्मचारी जमा संबद्ध बीमा योजना के अधिशेष का इस्तेमाल ईएसआईसी के जरिये चिकित्सा लाभ प्रदान करने के लिए किया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com