विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2023

गणतंत्र दिवस की रिहर्सल को लेकर फरीदाबाद में कल हेवी कामर्शियल वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

22 जनवरी को रात 9:00 बजे से 23 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे तक भारी कमर्शियल वाहनों के फरीदाबाद में आने और दिल्ली की तरफ जाने पर रहेगी रोक

गणतंत्र दिवस की रिहर्सल को लेकर फरीदाबाद में कल हेवी कामर्शियल वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल के चलते कल 22 जनवरी को रात 9:00 बजे से परसों 23 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे तक फरीदाबाद शहर में हेवी कामर्शियल व्हीकल के आने पर रोक रहेगी. पुलिस ने जानकारी दी है कि सुरक्षा के मद्देनजर यह आदेश जारी किए गए हैं. 

पुलिस ने बताया कि, कानून व्यवस्था को देखते हुए फरीदाबाद के सभी बॉर्डर एरिया, बदरपुर, पहलादपुर, शूटिंग रेंज, दुर्गा बिल्डर, मांगर होते हुए छतरपुर जाने वाले रोड पर पुलिस नाके लगाकर चेकिंग की जाएगी. फरीदाबाद पुलिस के 2000 से अधिक जवान कल फील्ड में तैनात रहेंगे. 

फरीदाबाद पुलिस ने कहा है कि इसके बाद 25 जनवरी और 26 जनवरी को भी शहर में भारी वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा. नागरिकों से अनुरोध है कि वह पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देश का पालन करें और इसके अनुसार ही अपनी यात्रा प्लान करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com