50 दिनों मे सुरक्षा बलों ने 22 से अधिक आतंकी मार गिराए हैं
जम्मू:
जम्मू के राजौरी के केरी सेक्टर मे नियंत्रण रेखा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक आतंकी को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया. सोमवार देर रात को बीएसएफ के जवानों ने एलओसी पर कुछ संदिग्ध हरकत देखी. तीन से चार आतंकी फेंस के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे जब उन्होंने जवानों को देखा तो उनपर गोलीबारी शुरू कर दी.
मिली जानकारी के मुताबिक, करीब आधे घंटे तक आतंकियों ने बीएसएफ जवानों पर गोलाबारी की. भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई मे एक आतंकी मारा गया और बाकी बचे हुए आतंकी पहाड़ी इलाके और जंगल का फ़ायदा उठाकर वापस भाग गए.
सुबह इलाके की तलाशी ली गई तो वहां से एक वाटर प्रूफ काला बैग मिला. एक नाईट विज़न डिवाइस, मोनोकुलर, एक एक-47 राइफल मैगजीन के साथ मिली. इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स और जूस भी वहां से मिले. सेना को वहां से मारे गए आतंकी का शव भी मिला और शव के साथ एक और एक -47 राइफल भी बरामद की गई.
बता दें कि पिछले 50 दिनों मे सुरक्षा बलों ने 22 से अधिक आतंकी मार गिराए हैं. मारे गए आतंकियों का ये आंकड़ा 2010 के बाद सबसे अधिक है.
मिली जानकारी के मुताबिक, करीब आधे घंटे तक आतंकियों ने बीएसएफ जवानों पर गोलाबारी की. भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई मे एक आतंकी मारा गया और बाकी बचे हुए आतंकी पहाड़ी इलाके और जंगल का फ़ायदा उठाकर वापस भाग गए.
सुबह इलाके की तलाशी ली गई तो वहां से एक वाटर प्रूफ काला बैग मिला. एक नाईट विज़न डिवाइस, मोनोकुलर, एक एक-47 राइफल मैगजीन के साथ मिली. इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स और जूस भी वहां से मिले. सेना को वहां से मारे गए आतंकी का शव भी मिला और शव के साथ एक और एक -47 राइफल भी बरामद की गई.
बता दें कि पिछले 50 दिनों मे सुरक्षा बलों ने 22 से अधिक आतंकी मार गिराए हैं. मारे गए आतंकियों का ये आंकड़ा 2010 के बाद सबसे अधिक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Jammu-Kashmir, LoC, Rajori Sector, BSF, Keri Sector, Encounter, Terrorist Killed, आतंकी ढेर, मुठभेड़, राजौरी के केरी सेक्टर, जम्मू, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)