विज्ञापन
This Article is From May 03, 2023

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ : दो आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन में मिले हथियार

3 मार्च को सुबह 8.30 बजे जैसे ही आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल हुए तब सेना और आतंकियों के बीच जबरदस्त गोलाबारी हुई. बाद में सेना ने दोनों आतंकियों को मार गिराया.

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ :  दो आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन में मिले हथियार
सेना और पुलिस के जवानों ने आतंकियों के हथियार बरामद कर लिए.

जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में सेना ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. सेना ने दो आतंकियों को मारकर उनके नापाक मंसूबे को भी विफल कर दिया. कुपवाड़ा पुलिस के एसएसपी को खुफिया इनपुट मिला कि  1 मई को आतंकियों का एक ग्रुप माछिल सेक्टर के दूसरी तरफ लॉनच पैड से घुसपैठ का प्रयास कर सकता है. घुसपैठ के संभावित रास्ते मे सेना और पुलिस के जवान घात लगाकर बैठे रहे.

खराब मौसम, लगातार बारिश और धुंध के वावजूद सेना के जवानों ने मोर्चा नहीं छोड़ा. दो दिन लगातार तापमान में गिरावट होने के बाद जवान डटे रहे. 3 मार्च को सुबह 8.30 बजे जैसे ही आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल हुए तब सेना और आतंकियों के बीच जबरदस्त गोलाबारी हुई. बाद में सेना ने दोनों आतंकियों को मार गिराया. मारे गए दोनो आतंकियों के पास से एके सीरीज के दो राइफल्स, मैगजीन्स मिले हैं.

आतंकियों के पास से बरामद किए गए सामान में दो एके 47 राइफल, छह एके 47 मैग्जीन, एके 47 के 159 राउंड, दो हैंड ग्रेनेड, पाकिस्तानी मार्के वाली खान-पान की चीजें, सिगरेट और 660 रुपये पाकिस्तानी मुद्रा शामिल है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: