
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. आतंकियों के साथ चल रहे इस मुठभेड़ में सेना के एक जावन के भी शहीद होने की बात सामने आ रही है. सेना और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ उधमपुर के वसंतगढ़ में हो रहा है. सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सेना इलाके में सघन जांच अभियान चला रही है. इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है. सेना इस बात का भी ध्यान रख रही है कि इस ऑपरेशन के दौरान किसी स्थानीय नागरिक को नुकसान ना पहुंचे.
पहलगाम हमले के बाद आतंकियों से मुठभेड़
उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच जारी ये मुठभेड़ उस समय हो रहा है जब देश अभी पहलगाम आतंकी हमले से ही नहीं उभर पाया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना पहलगाम में भी सर्च ऑपरेशन चला रही है. उस हमले में शामिल आतंकियों की तलाश जारी है. आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं