विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2021

Work From Home की वकालत, 75% कामकाज WFH से करेंगे कर्मचारी, जानिए क्या है TCS का 25/25 मॉडल

मौजूदा दौर में उसके सिर्फ 5 फीसदी कर्मचारी ही ऑफिस से काम कर रहे हैं. लेकिन कैलेंडर ईयर 2021 के खत्म होते-होते हम कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, ताकि धीरे-धीरे 25-25 मॉडल को लागू किया जा सके. यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा.

TCS 2025 से 25-25 मॉडल को लागू करेगी

नई दिल्ली:

कोरोना काल के बाद आई डिजिटल क्रांति में वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का जो चलन कायम हुआ है, वो सामान्य स्थिति आने के बाद भी जारी रहेगा. टीसीएस (TCS) ने इसी का संकेत देते हुए अपने कर्मचारियों से 25/25 मॉडल के लिए तैयार रहने को कहा है. यह मॉडल 2025 से लागू किया जाना है. टीसीएस के प्रवक्ता ने कहा, इस मॉडल के तहत एक वक्त में सिर्फ 25 फीसदी कर्मचारी  ही ऑफिस में होंगे. साथ ही कर्मचारी अपने कामकाज का सिर्फ 25 फीसदी समय ही ऑफिस में बिताएंगे. बाकी का काम WFH के जरिये हो सकेगा.

20 फीसदी नई नौकरियां वर्क फ्रॉम होम में होंगी, युवाओं को नई डिजिटल Skill की दरकार

प्रवक्ता ने कहा, मौजूदा दौर में उसके सिर्फ 5 फीसदी कर्मचारी ही ऑफिस से काम कर रहे हैं. लेकिन कैलेंडर ईयर 2021 के खत्म होते-होते हम कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, ताकि धीरे-धीरे 25-25 मॉडल को लागू किया जा सके. यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. इससे पहले टीसीएस अपने कर्मचारियों से 15 नवंबर से ऑफिस की लोकेशन पर लौटने को कहा था.

दुनिया भर में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट के बाद यह निर्णय़ लिया गया था. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि कामकाज का हाइब्रिड मॉडल ज्यादातर जगहों पर भविष्य में स्थायी रूप ले रहा है. इसके तहत ऑफिस आकर कर्मचारी के काम करने या घर या अन्य रिमोट लोकेशन (remote working)से काम करने का तरीका शामिल है.

टीसीएस ने यह भी बताया है कि उसने अपने कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए एक व्यापक कारपोरेट वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया है. हालांकि आईटी कंपनी का कहना है कि देश की 70 फीसदी कामगार आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. जबकि 95 फीसदी को कम से कम कोरोना का एक टीका मिल चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com