उत्तर प्रदेश के बागपत में नरेश चिकन कॉर्नर नाम के होटल में थूक की रोटी बनाने का एक वीडियो वायरल हुआ है. रोटी बना रहा युवक हर बार रोटी सेकने से पहले थूकता हुआ नजर आ रहा है. होटल पर खाने गए युवक ने इसका वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार काफी गर्म हो गया है. बागपत में इस तरह का यह तीसरा वीडियो है.
वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के टटीरी कस्बे स्थित नरेश चिकन कॉर्नर का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से रोटी बना रहा युवक पहले रोटी पर थूकता है और फिर उसको पकाने के लिए तंदूर में डाल देता है. 1 मिनट की वीडियो में युवक द्वारा तीन बार रोटी पर थूकता हुआ नजर आया. इसका वीडियो बनाकर युवक ने इसे वायरल कर दिया और यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पहले थूका फिर तंदूर में सेकी रोटी..
— NDTV India (@ndtvindia) September 25, 2024
उत्तर प्रदेश : बागपत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स थूक लगाकर रोटी बनाता हुआ नजर आ रहा है. मामला कोतवाली क्षेत्र के नरेश चिकन कॉर्नर का बताया जा रहा है. रोटी बना रहा युवक पहले रोटी पर थूकता है और फिर उसको… pic.twitter.com/huTFYNtK7s
वायरल वीडियो के आधार पर बागपत पुलिस मामले की जांच में जुट गई और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. (रिपोर्ट - विपिन सोलंकी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं