विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2024

लेबनान में भारतीय नागरिकों के साथ दूतावास लगातार संपर्क में, एडवाइजरी जारी की गई : विदेश मंत्रालय

दूतावास ने अपने परामर्श में लिखा, ‘‘लेबनान में वर्तमान स्थिति को देखते हुए, लेबनान में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और हमारे ईमेल या आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.''

लेबनान में भारतीय नागरिकों के साथ दूतावास लगातार संपर्क में, एडवाइजरी जारी की गई : विदेश मंत्रालय
नयी दिल्ली:

लेबनान में बदलते सुरक्षा परिदृश्य के बीच विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि बेरूत में भारतीय दूतावास वहां मौजूद भारतीय नागरिकों के साथ ‘लगातार संपर्क' में है और उनके लिए एक परामर्श भी जारी किया गया है. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि यह परामर्श भारतीयों को बेरूत की यात्रा करने से रोकने वाला यात्रा परामर्श नहीं है.

कुछ खबरों में दावा किया गया था कि भारत ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘बेरूत में हमारे दूतावास ने एक परामर्श जारी किया है. बहुत सारे भारतीय नागरिक वहां रहते हैं, वहां काम करते हैं... वहां पेशेवर हैं. मेरे पास जो जानकारी है, उसके अनुसार लगभग दो-तीन हजार लोग वहां हैं. हमारा दूतावास लगातार उनके संपर्क में है. हमने कोई यात्रा परामर्श जारी नहीं किया है. हमने सिर्फ इतना कहा है कि उन्हें दूतावास के संपर्क में रहना चाहिए, ताकि अगर कोई घटना हो तो हम जल्द से जल्द कार्रवाई कर सकें.'' लेबनान की सीमा दक्षिण में इजराइल से लगती है.

दूतावास ने अपने परामर्श में लिखा, ‘‘लेबनान में वर्तमान स्थिति को देखते हुए, लेबनान में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और हमारे ईमेल या आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com