केरल के मल्लप्पुरम जिले के तिरुर में एक उत्सव के दौरान अचानक ही हाथी भड़क गया. भड़के हुए हाथी ने वहां मौजूद भीड़ पर हमला कर दिया और इसमें 17 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक घायल हुए लोगों में से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
तिरुर टाउन में पुदियांगडी उत्सव के दौरान श्रीकुट्टन नाम के हाथी ने अचानक ही उत्पात मचा दिया, जिससे आसपास के लोग बेहद डर गए. इतना ही नहीं अचानक से भड़ग गए हाथी ने आसपास मौजूद लोगों को पटक-पटक कर भी फेंका और इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
केरल उत्सव में बेकाबू हाथी ने लोगों को पटक-पटककर फेंका
— NDTV India (@ndtvindia) January 8, 2025
केरल के मल्लप्पुरम जिले के तिरुर में एक उत्सव के दौरान अचानक ही हाथी भड़क गया. भड़के हुए हाथी ने वहां मौजूद भीड़ पर हमला कर दिया और इसमें 17 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक घायल हुए लोगों में से एक की हालत बेहद गंभीर बताई… pic.twitter.com/ROq5YjBgs2
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से भड़का हुआ हाथ एक शख्स के पैर को अपनी सूंड में लपेट लेता है और फिर उसे हवा में उठा देता है. इसके बाद वह उसे नींचे फेंक देता है. वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि आसपास बहुत सारे लोगों की भीड़ मौजूद है.
घटना के तुरंत बाद ही आसपास मौजूद लोग हाथी से डर कर पीछे की ओर हट गए और फिर उसपर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक यह घटना उत्सव के अंतिम दिन यानी मंगलवार को रात को करीब 12.30 बजे हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं