विज्ञापन

केरल में उत्सव के दौरान भड़क गया हाथी, लोगों को पटक-पटककर फेंका, देखें सन्न कर देने वाला VIDEO

तिरुर टाउन में पुदियांगडी मंदिर उत्सव के दौरान श्रीकुट्टन नाम के हाथी ने अचानक ही उत्पात मचा दिया, जिससे आसपास के लोग बेहद डर गए.

केरल में उत्सव के दौरान भड़क गया हाथी, लोगों को पटक-पटककर फेंका, देखें सन्न कर देने वाला VIDEO
मल्लप्पुरम:

केरल के मल्लप्पुरम जिले के तिरुर में एक उत्सव के दौरान अचानक ही हाथी भड़क गया. भड़के हुए हाथी ने वहां मौजूद भीड़ पर हमला कर दिया और इसमें 17 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक घायल हुए लोगों में से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. 

तिरुर टाउन में पुदियांगडी उत्सव के दौरान श्रीकुट्टन नाम के हाथी ने अचानक ही उत्पात मचा दिया, जिससे आसपास के लोग बेहद डर गए. इतना ही नहीं अचानक से भड़ग गए हाथी ने आसपास मौजूद लोगों को पटक-पटक कर भी फेंका और इसका एक वीडियो भी सामने आया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से भड़का हुआ हाथ एक शख्स के पैर को अपनी सूंड में लपेट लेता है और फिर उसे हवा में उठा देता है. इसके बाद वह उसे नींचे फेंक देता है. वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि आसपास बहुत सारे लोगों की भीड़ मौजूद है. 

घटना के तुरंत बाद ही आसपास मौजूद लोग हाथी से डर कर पीछे की ओर हट गए और फिर उसपर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक यह घटना उत्सव के अंतिम दिन यानी मंगलवार को रात को करीब 12.30 बजे हुई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com