विज्ञापन

पीछे-पीछे हाथी, आगे-आगे वनकर्मी! जंगली हाथी से अपनी जान बचा भागते दिखे कर्मचारी

कर्नाटक के हासन में जंगली हाथी ने वन विभाग के अधिकारियों का किया पीछा, गजराज का गुस्सा देख अपनी जान बचाकर भागते दिखे अधिकारी.

पीछे-पीछे हाथी, आगे-आगे वनकर्मी! जंगली हाथी से अपनी जान बचा भागते दिखे कर्मचारी
नई दिल्ली:

कहा जाता है कि जब जान पर आती है तो आदमी अपनी जी जान लगा देता है और अगर वह काम करने से उसकी जान बच सकती है तो वह उसमें अपना पूरा जोर लगा देता है, ठीक ऐसा ही हुआ कर्नाटक के हासन में जहां जंगली हाथी से अपनी जान बचाने के लिए  वन विभाग के अधिकारियों ने अपना पूरा जोर लगा दिया और दौड़ कर अपनी जान बचाई. 

कर्मचारियों को देख गजराज का पारा हाई 
कर्नाटक के हासन, बेलूर तालुका गांव में एक जंगली हाथी रास्ता भटक कर गांव के खेतों तक पहुंच गया. जिसकी खबर मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी हाथी को वापस जंगल भेजने के लिए गए थे और किसी तरीके से उसे जंगल भेजने की कोशिश करने लगे थे. जिस वजह से गजराज का पारा हाई हो गया और उसने कर्मचारियों को ही उल्टे पैर दौड़ा दिया, हालांकि किसी भी कर्मचारी को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंची. 

पीछे-पीछे हाथी, आगे-आगे वनकर्मी!
वीडियो में देखा जा सकता है कि वनविभाग के अधिकारियों से हाथी इस प्रकार गुस्सा हुआ कि उसने दोनों कर्मी प्रशांत और सुनील को अपनी जी-जान लगाकर भागने पर मजबूर कर दिया और फिर पीछे-पीछे हाथी भागते दिखा और उसके आगे अपनी जान बचाने के लिए दोनों अधिकारी. 

वीडियो देख लोगों ने की कैमरामैन की तारीफ
गजराज के गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने जहां जंगली हाथी से दोनों कर्माचरियों के सुरक्षित बचने पर खुशी जताई वहीं दूसरी ओर लोगों ने कैमरामैन की भी खूब तारीफ की और साथ ही कहा कि कैमरामैन हमेशा सुरक्षित रहता है 

बिहार में भी हाथियों का झुंड 
एक तरफ जहां कर्नाटक से हाथी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह वन विभाग के अधिकारियों को दौड़ाते हुए नजर आया है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के किशनगंज से भी मिलता जुलता मामला सामने आया है. जिसमें 7 हाथियों का झुंड खेतों में घुस गया और मक्कों और गन्नों के खेतों में घुस किसानों को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: