सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन खबर महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) की है, जहां NRI कॉम्प्लेक्स की प्रबंधन समिति ने परिसर में कुत्तों को खाना खिलाने पर वहां रहने वाले कुछ लोगों पर आठ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इस परिसर में 40 से ज्यादा इमारतें हैं. ये जुर्माना परिसर में गंदगी फैलाने के आरोप में लगाया गया है. एनआरआई कॉम्प्लेक्स की प्रबंधन समिति की सचिव विनीता श्रीनंदन ने मीडिया के लोगों से बात करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा - ''आवासीय सोसाइटी ने परिसर के अंदर आवारा कुत्तों को खाना खिलाते पाए जाने वालों पर प्रतिदिन 5,000 रुपये का जुर्माना तय किया है.''
मुंबई से सटे रायगढ़ जिले के पर्यटन स्थल पर महिला का सिर कटा शव मिला
उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया - ''यह जुर्माना गंदगी फैलाने के लिए लगाया गया है. अबतक कुल आठ लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है.'' उन्होंने कहा कि परिसर में गंदगी बढ़ती देख सोसायटी की प्रबंध समिति ने परिसर के अंदर कुत्तों को खाना खिलाते पाए जाने वालों पर जुर्माना लगाने का फैसला किया था. उन्होंने कहा - ''इसकी शुरुआत जुलाई 2021 में कर दी गयी थी. कई आवारा कुत्ते परिसर में हैं जिनसे काफी दिक्क्तें हो रही हैं.''
मुंबई : लड़के के लिए मिल रहे ताने से परेशान होकर महिला ने तीन माह की बच्ची को पानी टंकी में डुबाया
उन्होंने कहा कि एक अन्य निवासी पर छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. आवासीय कॉम्प्लेक्स की सचिव विनीता श्रीनंदन ने मीडिया को बताया कि ट्यूशन जाते समय बच्चे आवारा कुत्तों के पीछे भागते हैं और वरिष्ठ नागरिक कुत्तों के डर के कारण स्वतंत्र रूप से आ जा नहीं सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आवासीय सोसाइटी ने कुत्तों के लिए एक बाड़ा बनाया है, लेकिन कुछ सदस्य अब भी इन जानवरों को खुले में खिलाते हैं.
महाराष्ट्र : ठाणे के फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, कोई हताहत नहीं
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं