विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2023

सैंड माफिया के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, तमिलनाडु में 40 ठिकानों पर छापेमारी

ED की रेड के दौरान रेत खनन का लाइसेंस रखने वाले उद्योगपति एस रामचंद्रन और डिंडीगुल रथिनम जांच एजेंसी के निशाने पर हैं. 

सैंड माफिया के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, तमिलनाडु में 40 ठिकानों पर छापेमारी
ईडी ने तमिलनाडु में सैंड माफिया के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सैंड माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ED ने तमिलनाडु में इन माफियाओं के 40 ठिकानों पर छापेमारी की है. ED की रेड के दौरान रेत खनन का लाइसेंस रखने वाले उद्योगपति एस रामचंद्रन और डिंडीगुल रथिनम जांच एजेंसी के निशाने पर हैं. बता दें कि DMK के महासचिव दुरई मुरुगन के पास एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में खनन विभाग है. 

तमिलनाडु सरकार के मंत्री से हुई थी पूछताछ

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले तमिलनाडु सरकार के एक और मंत्री के खिलाफ ED ने कार्रवाई की थी. ED ने तमिलनाडु सरकार में शिक्षा मंत्री के पोनमुडी और उनके सांसद बेटे गौतम सिगामणि के ठिकानों पर छापेमारी की थी. टीम ने यहां से 41.9 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई थी. पोनमुडी विल्लुपुरम जिले की तिरुक्कोयिलुर विधानसभा सीट से विधायक हैं, जबकि उनके 49 वर्षीय बेटे गौतम सिगमणि कल्लाकुरिची सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले संसद सदस्य हैं.

पहले भी सात ठिकानों पर छापेमारी

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट के तहत मंत्री से जुड़े सात स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था. ईडी के अधिकारी अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापेमारी के बाद पोनमुडी को कार्यालय लेकर पहुंचे थे. केंद्रीय बलों की सुरक्षा के बीच पोनमुडी को चेन्नई के ईडी कार्यालय लाया गया और उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com