विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2022

ईडी ने ‘कोयला चोरी घोटाला’ मामले में TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी को तलब किया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को ‘कोयला चोरी घोटाले’ (Coal Theft Scam) की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए समन भेजा.  

ईडी ने ‘कोयला चोरी घोटाला’ मामले में TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी को तलब किया
केंद्रीय एजेंसी ने अभिषेक बनर्जी को शुक्रवार को उनके कोलकाता स्थित कार्यालय में पेश होने को कहा है. 
कोलकाता:

कोलकाता में 'कोयला चोरी घोटाला मामले' में TMC राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मुशकिले एक बार फिर बढ़ गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को ‘कोयला चोरी घोटाले' (Coal Theft Scam) की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए समन भेजा.  एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को शुक्रवार की सुबह उसके कोलकाता स्थित कार्यालय में पेश होने को कहा है. अधिकारी ने बताया कि ईडी ने अभिषेक बनर्जी की साली मेनोका गंभीर को भी इसी मामले में पांच सितंबर को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.

उन्होंने कहा कि गंभीर को नयी दिल्ली स्थित कार्यालय में केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने अभिषेक बनर्जी को 2 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे ईडी कार्यालय में अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा है. कोयला चोरी घोटाले के सिलसिले में हमारे अधिकारी नयी दिल्ली से उनसे पूछताछ करने आएंगे.'' उन्होंने कहा कि टीएमसी सांसद को रविवार को नोटिस भेजा गया था.

अधिकारी ने कहा, “हमें लंदन में गंभीर के बैंक खाते के बारे में और जानकारी हासिल करनी है, जिसके जरिए कई लेन-देन किए गए.” तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए आशंका जतायी थी कि केंद्रीय एजेंसियां उनके भतीजे और अन्य वरिष्ठ नेताओं को नोटिस भेज सकती हैं.

कार्यक्रम में शामिल रहे डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक ने भी कहा था, 'मेरी बात याद रखिएगा, तीन-चार दिन में कुछ होने वाला है.' यह जांच 'करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले' के संबंध में सीबीआई द्वारा 2020 में दर्ज एक प्राथमिकी से जुड़ी है. सीबीआई ने इस मामले में अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी से दो बार पूछताछ की थी. एजेंसी ने पिछले साल गंभीर, उनके पति और ससुर से भी जांच के सिलसिले में पूछताछ की थी. आरोप है कि पश्चिम बंगाल में आसनसोल के पास कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ‘ईस्टर्न कोलफील्ड्स' की खदानों में कोयले का अवैध खनन किया गया था. सीबीआई के अनुसार, जांच में 1,300 करोड़ रुपये के वित्तीय लेन-देन का संकेत मिला है, जिसमें से ज्यादातर राशि कई प्रभावशाली लोगों के पास गई.



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com