प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) फोन बनाने वाली चाइनीज फर्म Vivo के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत के राज्यों में 44 जगहों पर ईडी छापेमारी कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने चीनी मोबाइल फोन निर्माता वीवो और उससे संबंधित कंपनियों और सहायक कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. ईडी ने एक प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला दर्ज किया है. सीबीआई इस मामले में पहले से ही जांच कर रही है.
छापेमारी वीवो, सहयोगी कंपनियों और सिस्टर कंपनियों से जुड़े 44 परिसरों पर की जा रही है. पिछले दिसंबर में आयकर विभाग ने वीवो और अन्य चीनी मोबाइल फोन निर्माताओं के परिसरों पर छापेमारी की थी. आयकर विभाग ने आरोप लगाया था कि 500 करोड़ रुपये से अधिक की आय की गलत घोषणा की गई. आरोप है कि रॉयल्टी के नाम पर पैसे की हेराफेरी की जा रही है.
बता दें, ईडी ने फेमा मामले में Xiaomi के पूर्व भारतीय प्रमुख मनु जैन से भी पूछताछ की थी. ईडी ने तब Xiaomi के 5000 करोड़ रुपये के बैंक खाते अटैच किए थे. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने आदेश पर रोक लगा दी. Xiaomi ने दावा किया कि ED ने उसके शीर्ष अधिकारियों को मजबूर किया. हालांकि, जांच एजेंसी ने आरोपों से इनकार किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं