विज्ञापन

68 करोड़ के लाल चंदन की 13 खेपें दुबई भेजीं, ED ने 4 साल से फरार तस्कर को ऐसे धर दबोचा

ईडी को तलाशी के दौरान करोड़ों रुपये की अवैध कमाई से खरीदी गई संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं, जिनमें जमीन, इमारतें, फ्लैट्स और लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं. इसके अलावा तस्कर के पास से कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.

68 करोड़ के लाल चंदन की 13 खेपें दुबई भेजीं, ED ने 4 साल से फरार तस्कर को ऐसे धर दबोचा
लाल चंदन तस्कर ईडी की गिरफ्त में.

प्रवर्तन निदेशालय ने चेन्नई में चंदन की तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार साल से फरार तस्कर अब्दुल जाफर को गिरफ्तार (Red Sandalwood Smuggling) कर लिया. ईडी की नागपुर सब-जोनल यूनिट ने 22 मई 2025 को चेन्नई में दो ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये कार्रवाई बड़े पैमाने पर रेड सैंडर्स की तस्करी में शामिल आरोपी अब्दुल जाफर से जुड़ी थी. जांच में खुलासा हुआ था कि अब्दुल जाफर ने दुबई भेजे जा रहे माल में हेराफेरी कर, स्पॉन्ज आयरन की जगह रेड सैंडर्स डालकर तस्करी की. इसके लिए वह एक संगठित सिंडिकेट का सहारा लेता था.

चंदन तस्कर के पास से मिले अवैध संपत्ति के दस्तावेज

ईडी को तलाशी के दौरान करोड़ों रुपये की अवैध कमाई से खरीदी गई संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं, जिनमें जमीन, इमारतें, फ्लैट्स और लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं. इसके अलावा उसके पास से कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. कार्रवाई के दौरान ईडी ने चार साल से फरार चल रहे अब्दुल जाफर को गिरफ्तार कर लिया.  वह लंबे समय से समन के बावजूद जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हो रहा था और न्यायिक प्रक्रिया की अवहेलना कर रहा था. चेन्नई की अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर उसे नागपुर लाया गया, जहां 24 मई को उसे विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 28 मई 2025 तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया है.

रेड सैंडर्स की खेप दुबई में सप्लाई

ईडी ने यह जांच डीआरआई नागपुर द्वारा कस्टम्स एक्ट, 1962 की धारा 135 के तहत दाखिल एक चार्जशीट के आधार पर शुरू की थी. जांच में सामने आया कि अब्दुल जाफर ने रायपुर स्थित एक प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा एक्सपोर्ट किए जा रहे स्पॉन्ज आयरन की जगह रेड सैंडर्स डालकर कुल 13 खेप दुबई भेजीं. इनकी कुल कीमत लगभग 68 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें वह खेप शामिल नहीं है जिसे डीआरआई ने जब्त कर लिया था.

4 साल से फरार अब्दुल कर रहा था चंदन तस्करी

इसके अलावा, अब्दुल जाफर का नाम डीआरआई की अन्य यूनिटों द्वारा जांच किए गए कई अन्य रेड सैंडर्स तस्करी मामलों में भी सामने आ चुका है, जिससे यह साबित होता है कि वह रेड सैंडर्स की तस्करी लगातार करता आ रहा है. ईडी लगातार मामले की जांच कर रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com