विज्ञापन
This Article is From May 05, 2023

ED ने मणप्पुरम के सीईओ की 143 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

जांच एजेंसी ने नंदकुमार से जुड़े त्रिशूर स्थित छह परिसरों पर बुधवार को तलाशी अभियान शुरू किया था. यह तलाशी अभियान धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में चलाया गया.

ED ने मणप्पुरम के सीईओ की 143 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने केरल स्थित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी वी पी नंदकुमार के ठिकानों पर की गई छापेमारी के बाद 143 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. जांच एजेंसी ने नंदकुमार से जुड़े त्रिशूर स्थित छह परिसरों पर बुधवार को तलाशी अभियान शुरू किया था. यह तलाशी अभियान धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में चलाया गया. ईडी ने बयान में कहा कि यह मामला लोगों से गैरकानूनी ढंग से ली गयी जमा राशि के धनशोधन करने के आरोपों से संबंधित है.

तलाशी अभियान के दौरान ईडी को पता चला कि नंदकुमार ने धनशोधन से जुटाई गई राशि का निवेश अचल संपत्तियां खरीदने में कर दिया था. ये संपत्तियां नंदकुमार ने अपने, पत्नी और संतानों के नाम पर खरीदी थीं. इसके अलावा मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में भी यह राशि लगाई गई. प्रवर्तन निदेशालय ने कहा, 'इस स्थिति में ईडी ने धनशोधन निवारक अधिनियम के तहत कुल 143 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया है.'

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com