दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre for Seismology) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में रहा.नेपाल में 54 मिनट में भूकंप (Earthquake tremors) के चार झटके महसूस किए गए. भूकंप का पहला झटका दोपहर 2:25 बजे आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई. दोपहर 2:51 बजे दूसरा झटका महसूस हुआ, जिसकी तीव्रता 6.2 मापी गई. इसके बाद दोपहर 3 बजकर 6 मिनट पर भूकंप का तीसरा झटका महसूस हुआ. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई. फिर 3 बजकर 19 मिनट पर भूकंप का चौथा झटका महसूस हुआ. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.1 रही. इसकी गहराई पृथ्वी के तल से 5 किमी रही. नेपाल में भूकंप का पांचवां झटका मंगलवार शाम 5 बजकर 4 मिनट पर आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई. भूकंप की गहराई पृथ्वी के तल से 10 किलोमीटर थी. फिलहाल कहीं से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
#WATCH | Few buildings in Bajhang district suffer damage after 6.2 magnitude earthquake strikes Nepal
— ANI (@ANI) October 3, 2023
(Source: API-Nepal) pic.twitter.com/t7Bn90MNEe
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के डायरेक्टर जेएल गौतम ने बताया, "सबसे ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के जोशीमठ से 200 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व नेपाल में था. ये 6.2 मॉडरेट इंटेनसिटी का भूकंप था. नेपाल से सटे यूपी, उत्तराखंड, बिहार के अलावा पंजाब हरियाणा, राजस्थान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Earthquake of Magnitude:6.2, Occurred on 03-10-2023, 14:51:04 IST, Lat: 29.39 & Long: 81.23, Depth: 5 Km ,Location:Nepal for more information Download the BhooKamp App https://t.co/rBpZF2ctJG @ndmaindia @KirenRijiju @Indiametdept @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES pic.twitter.com/tOduckF0B9
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 3, 2023
उत्तर प्रदेश में 5.5 तीव्रता का आया भूकंप
उत्तर प्रदेश में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. लखनऊ, कानपुर, आगरा, नोएडा, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अयोध्या, अलीगढ़, हापुड़, अमरोहा में भूकंप के झटके महसूस किए गए. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं
राजस्थान और हरियाणा में महसूस किए गए भूकंप के झटके
राजस्थान के जयपुर, अलवर में करीब 6 से 7 सेकेंड में तीन-चार झटके महसूस किए गए. वहीं, हरियाणा में मंगलवार को एक दिन में दूसरी बार भूकंप आया. पानीपत, रोहतक, जींद, रेवाड़ी और चंडीगढ़ में दोपहर बाद 2:50 पर झटके महसूस हुए. इससे पहले सोनीपत में आज सुबह 2.7 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र सोनीपत बताया जा रहा है. धरती के 8 किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई है.
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के दो झटके
उत्तराखंड में मंगलवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दोपहर करीब दो बजकर 52 मिनट पर पहाड़ से मैदान तक भूकंप महसूस हुआ. राजधानी देहरादून समेत, श्रीनगर, उत्तरकाशी, टिहरी व पूरे कुमाऊं मंडल में भूकंप आया. इस दौरान करीब पांच सेकंड तक धरती हिलती रही. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों और कार्यालयों से बाहर निकल गए.
#WATCH | Uttarakhand | People rushed out of their buildings in Dehradun as strong tremors were felt in different parts of north India. Visuals from the Secretariat.
— ANI (@ANI) October 3, 2023
As per National Centre for Seismology, an earthquake with a magnitude of 6.2 on the Richter Scale hit Nepal at… pic.twitter.com/Cz7gczdMbr
#WATCH | Earthquake tremors felt in Khatima, Uttarakhand. pic.twitter.com/vzUterBau7
— ANI (@ANI) October 3, 2023
असम और मेघालय और त्रिपुरा में सोमवार को महसूस हुए थे भूकंप के झटके
इससे पहले असम और मेघालय में सोमवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मेघालय के नार्थ गारो हिल्स में 10 किलोमीटर की गहराई में था. असम और मेघालय के अलावा त्रिपुरा में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं. फिलहाल, कहीं से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
उत्तरी बंगाल के कुछ भागों में महसूस हुए भूकंप के झटके
उत्तरी बंगाल के कुछ भागों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. ऐसा बताया कि सिलीगुड़ी और कूचबिहार में भूकंप आया है न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप सोमवार शाम को करीब 6 बजकर 15 मिनट पर आया. भूकंप की तीव्रता 5.2 थी, जो खतरनाक स्तर की मानी जाती है. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकल आए.
कब आते हैं भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. ज्यादा प्रेशर होने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं. नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.
कितनी तीव्रता का भूकंप खतरनाक?
-हर भूकंप की तीव्रता को अलग कैटेगरी में रखा जाता है. 2.5 से 5.4 तीव्रता वाले भूकंप माइनर कैटेगरी में होते हैं.
-5.5 से 6 तीव्रता वाले भूकंप को हल्का खतरनाक भूकंप माना जाता है. इसमें मामूली नुकसान होने की संभावना जताई जाती है.
-अगर 6 से 7 तीव्रता का भूकंप आता है, तो ज्यादा जनसंख्या वाले क्षेत्र में डैमेज हो सकता है.
-वहीं, 7 से 7.09 के भूकंप को खतरनाक माना जाता है, जिसमें बिल्डिंग में दरार या उनके गिरने की आशंका रहती है.
-इससे ऊपर की तीव्रता वाले सभी भूकंप को बेहद खतरनाक कैटेगरी में रखा जाता है.
ये भी पढ़ें:-
मेघालय और असम सहित पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके
दिल्ली- NCR में भूकंप के झटके से आया भूचाल, सोशल मीडिया पर मीम्स की हुई बौछार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं