कश्मीर घाटी, पंजाब और हरियाणा में मामूली तीव्रता का भूकंप आया लेकिन जान-माल के नुकसान की कहीं से कोई खबर नहीं है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर/चंडीगढ़:
कश्मीर घाटी, पंजाब और हरियाणा में मामूली तीव्रता का भूकंप आया लेकिन जान-माल के नुकसान की कहीं से कोई खबर नहीं है। कश्मीर घाटी में भूकंप शाम पांच बज कर करीब 29 मिनट पर आया और इसके झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए जिससे लोग घबरा कर घरों से बाहर निकल आए। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब, हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी भूकंप का मामूली झटका महसूस किया गया लेकिन इससे जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर छह थी और इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दूकुश क्षेत्र में था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उ. भारत, तीव्रता, भूकंप, नुकसान