विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2022

जबसे साजिद खान को 'बिग बॉस' से बाहर करने के लिए खत लिखा, मिल रही है रेप की धमकी : स्वाति मालीवाल का ट्वीट

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को इंस्टाग्राम पर रेप (Rape) की धमकी मिली है. मालीवाल को दो अलग-अलग इंस्टाग्राम अकाउंट्स (Instagram Accounts) के जरिए धमकी दी गई है.

जबसे साजिद खान को 'बिग बॉस' से बाहर करने के लिए खत लिखा, मिल रही है रेप की धमकी : स्वाति मालीवाल का ट्वीट
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को रेप की धमकी मिली है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को इंस्टाग्राम पर रेप (Rape) की धमकी मिली है. मालीवाल को दो अलग-अलग इंस्टाग्राम अकाउंट्स (Instagram Accounts) के जरिए धमकी दी गई है. दोनों यूजर्स ने उनके खिलाफ अश्लील शब्दों को इस्तेमाल किया और रेप की धमकी दी. इसके बाद स्वाति मालीवाल ने मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से की है और मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है.  

स्वाति मालीवाल ने इसके बारे में खुद ट्वीट करके जानकारी दी है. उन्होंने दोनों धमकी भरे मैसेज का स्क्रीन शॉट ट्वीट कर लिखा, “जब से #SajidKhan को Big Boss से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है. ज़ाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं. दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं. FIR दर्ज करें और जाँच करें. जो लोग भी इनके पीछे हैं उनको अरेस्ट करें!" बता दें कि बिग बॉस के 16वें सीजन का पहला एपिसोड 1 अक्टूबर को प्रसारित हुआ है. इस शो को अभिनेता सलमान खान होस्ट कर रहे हैं.

साजिद खान पर दस महिलाओं ने लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
स्वाति मालीवाल ने सोमवार को हिंदी में एक ट्वीट में कहा था, "#MeToo आंदोलन के दौरान दस महिलाओं ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. ये सभी शिकायतें साजिद की घृणित मानसिकता को दर्शाती हैं. अब, इस आदमी को बिग बॉस में जगह दी गई है, जो गलत है. मैंने @ianuragthakur को लिखा है क्या साजिद खान को इस शो से हटा दिया गया है.'

बता दें कि साजिद खान को 2018 में इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) द्वारा एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था, जब कई महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उस वर्ष की शुरुआत में, उन्होंने "हाउसफुल 4" के निर्देशक के रूप में भी पद छोड़ दिया और उनकी जगह फरहाद सामजिक ने ले ली थी.

साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने #MeToo मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे. ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है. अब ऐसे आदमी को Bigg Boss में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह ग़लत है. मैंने @ianuragthakur जी को पत्र लिखा है की साजिद खान को इस शो से हटवाएँ! pic.twitter.com/4ao9elyvkk

ये भी पढ़ें :

Video: मुंबई पुलिस को बच्‍ची चोर की तलाश, दो साल की बच्‍ची के सहारे मांगता है भीख

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com