
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश का ध्यान भटकाने का कितना भी प्रयास कर लें', वह रोजगार का विषय उठाते रहेंगे. उन्होंने ट्विटर पर एक चार्ट साझा किया जिसमें दर्शाया गया है कि कई सरकारी इकाइयों में नौकरियां खत्म हो गई हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘युवाओं के सपने सच्चे हैं, मगर ‘राजा' के वादे झूठे, और भाषण खोखले. अगर निष्ठा और ईमानदारी से काम किया, तो रोज़गार बढ़ने की जगह घटे कैसे? मैं जनता के मुद्दे उठाता रहूंगा, चाहे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) देश को जितना भी भटकाने की कोशिश करें.''
युवाओं के सपने सच्चे हैं, मगर ‘राजा' के वादे झूठे, और भाषण खोखले।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 26, 2022
अगर निष्ठा और ईमानदारी से काम किया होता, तो रोज़गार बढ़ने की जगह घटे कैसे?
मैं जनता के मुद्दे उठाता रहूंगा, चाहे प्रधानमंत्री देश को जितना भी भटकाने की कोशिश करें। pic.twitter.com/IolgSh1PZf
उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि उत्तर प्रदेश में चुनाव खत्म होने के बाद मुफ्त राशन की सुविधा भी खत्म हो गई है. राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यूपी में चुनाव ख़त्म, मुफ़्त राशन ख़त्म. उत्तर प्रदेश में अब अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा फ्री राशन. अब सरकारी राशन की दुकानों से गरीबों को 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गेहूं और 3 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चावल मिलेगा.''
उन्होंने दावा किया, ‘‘बेतहाशा महंगाई से जूझती मध्यम वर्ग की जनता तो कटौती करके जैसे-तैसे जी रही है, लेकिन ग़रीब जनता अब दो वक़्त की रोटी के लिए भी तरसेगी. 'मुफ़्त राशन' और 'धन्यवाद मोदी जी' के बड़े-बड़े पोस्टर एक बार फ़िर सिर्फ़ चुनावी जुमले साबित हुए. 'मित्रों' की सरकार को देश की जनता की कोई फ़िक्र नहीं है.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं