विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2021

पंजाब के 80 फीसदी कोरोना केसों में मिला यूके वेरिएंट: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना की स्थिति को लेकर उन्‍होंने कहा, 'हमने काफी लंबे समय तक केसों में कभी का दौर देखा लेकिन अब केसों में इजाफे का ट्रेंड सामने आया है.

पंजाब के 80 फीसदी कोरोना केसों में मिला यूके वेरिएंट: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन
छत्‍तीसगढ़ में कोरोना के बिगड़ते हालात पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने चिंता जताई है
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने कहा है कि पंजाब में मिले कोविड-19 केसों में से 80 फीसदी में वायरस का यूके वेरिएंट पाया गया है. उन्‍होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में ताजा उछाल का कारण शादी, स्‍थानीय निकायों के चुनाव और किसानों का आंदोलन हो सकता है.  डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड-19 के हालात को लेकर 11 राज्‍यों के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कहा, 'पंजाब के करीब 80 फीसदी केस में यूके वेरिएंट पाया गया है, जीनोम सीक्‍वेंसिंग से इसकी पुष्टि हुई है. यह भी जानकारी में आया है कि बड़े समारोहों वाली शादियों, स्‍थानीय निकाय चुनावों और किसानों के प्रदर्शन का कोरोना मामले बढ़ने में अहम रोल हो सकता है.' 

Covid-19 तेज गति से फैल रहा है, अगले चार हफ्ते अहम: केंद्र सरकार

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में पिछले साल से किसानों के प्रदर्शन आयोजित हो रहे हैं. समीक्षा बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने छत्‍तीसगढ़ में कोरोना मामलों को लेकर हालात पर भी चिंता जताई और इसे सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍य करार दिया. छत्‍तीसगढ़ में कोरोना के केसों में कई गुना वृद्धि दर्ज की गई है. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'छत्‍तीसगढ़ सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍य है. रायपुर और दुर्ग में केसों में काफी इजाफा हुआ है.'

कोरोना: इलाज के खातिर AIIMS आने वालों के लिए बुरी खबर, रूटीन वॉक-इन ओपीडी बंद करने का फैसला

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना की स्थिति को लेकर उन्‍होंने कहा, 'हमने काफी लंबे समय तक केसों में कभी का दौर देखा लेकिन अब केसों में इजाफे का ट्रेंड सामने आया है. इससे पहले एक दिन में 100 से भी कम केस देखे गए थे, अब यह संख्‍या बढ़ते हुए 5000 तक पहुंच गई है. ' डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि केंद्र सरकार ने 50 टीमें महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ़ और पंजाब भेजी है, ये महाराष्‍ट्र के 30, छत्‍तीसगढ़ के 11 और पंजाब के 9‍ जिलों को कवर करेंगी. ये इन जिलों में तीन से पांच दिन तक रुकेंगी. इस बीच देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 96,982 नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 96982 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12686049 हो गई है. वहीं इस दौरान 446 लोगों की मौत हुई है. मृतकों की संख्या बढ़कर 1,65,547 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में 46,393 का इजाफा हुआ है, देश में इस वक्त उपचारधीन मरीजों की संख्या 788,223 हो गई है जोकि कुल मामलों का 6.21 फीसदी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com