
अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एमसीडी चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया.
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और गोवा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के खराब प्रदर्शन से हतोत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल शनिवार को ऊंचा करने की कोशिश की और उनसे आगामी एमसीडी चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया. चुनाव के बाद फेसुबक पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी चुनाव में पार्टी 'स्वच्छ दिल्ली' एवं उसे लंदन एवं पेरिस की तरह बेदाग एवं सुंदर बनाने तथा नगर निकायों में भ्रष्टाचार खत्म करने एवं 'स्वराज' लाने पर बल देगी .
मुख्यमंत्री ने कहा, ''यदि हमारे जैसी ईमानदार पार्टी एमसीडी चुनाव जीतती है तो हम दिल्ली को स्वच्छ बनायेंगे तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्रों में और सुधार करेंगे.'' उन्होंने कार्यकर्ताओं से देश भर में बूथ के स्तर के संगठन बनाने तथा दिल्ली सरकार द्वारा किये गये कामों का प्रचार करने का भी आह्वान किया.
उन्होंने कहा, ''हम चुनाव दर चुनाव जीतने एवं क्षेत्रों पर कब्जा करने वाले नेपोलियन थोड़े ही हैं. हम यहां राष्ट्र के विकास के लिए हैं.'' उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके कठिन परिश्रम को लेकर सलाम करते हुए कहा, ''आपने सच्चाई के मार्ग पर कदम रखा है और यह मार्ग कांटों से भरा है. लेकिन आखिर में सच्चाई की जीत होगी.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुख्यमंत्री ने कहा, ''यदि हमारे जैसी ईमानदार पार्टी एमसीडी चुनाव जीतती है तो हम दिल्ली को स्वच्छ बनायेंगे तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्रों में और सुधार करेंगे.'' उन्होंने कार्यकर्ताओं से देश भर में बूथ के स्तर के संगठन बनाने तथा दिल्ली सरकार द्वारा किये गये कामों का प्रचार करने का भी आह्वान किया.
उन्होंने कहा, ''हम चुनाव दर चुनाव जीतने एवं क्षेत्रों पर कब्जा करने वाले नेपोलियन थोड़े ही हैं. हम यहां राष्ट्र के विकास के लिए हैं.'' उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके कठिन परिश्रम को लेकर सलाम करते हुए कहा, ''आपने सच्चाई के मार्ग पर कदम रखा है और यह मार्ग कांटों से भरा है. लेकिन आखिर में सच्चाई की जीत होगी.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, एमसीडी चुनाव 2017, आप, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, Arvind Kejriwal, MCD Elections 2017, AAP, Punjab Assembly Election 2017