विज्ञापन
Story ProgressBack

राजस्थान में मंत्री परिषद के विभागों का बंटवारा, CM भजनलाल के पास 8 मंत्रालय, दीया कुमारी को वित्त विभाग का जिम्मा

अधिकांश नेता पहली बार मंत्री बने हैं. कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के बाद नई भाजपा सरकार के गठन के 15 दिन बाद विभागों की घोषणा की गई है.

Read Time: 2 mins
राजस्थान में मंत्री परिषद के विभागों का बंटवारा, CM भजनलाल के पास 8 मंत्रालय, दीया कुमारी को वित्त विभाग का जिम्मा
जयपुर:

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा मंत्री परिषद के विभागों के बंटवारे के प्रस्ताव का शुक्रवार को अनुमोदन किया. प्रदेश के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गृह सहित आठ विभागों का कार्यभार संभाला है.  

वहीं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को वित्त, पर्यटन और सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की जिम्मेदारी दी गई है. दूसरे उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को छह विभाग सौंपे गए हैं, जिनमें शिक्षा, परिवहन और आयुर्वेद शामिल हैं.

झोटवाड़ा से विधायक राज्यवर्धन राठौड़ उद्योग मंत्री बने हैं. वहीं गजेंद्र सिंह खिमसर को स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया गया है. कोटा से विधायक मदन दिलावर, जो भाजपा के वैचारिक संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ भी बहुत करीब से काम करते हैं, वो शिक्षा का कार्यभार संभालेंगे.

अधिकांश नेता पहली बार मंत्री बने हैं. कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के बाद नई भाजपा सरकार के गठन के 15 दिन बाद विभागों की घोषणा की गई है.

ऐसी अटकलें हैं कि भाजपा ने दी जाने वाली जिम्मेदारियों की सूची का सावधानीपूर्वक चयन किया है, यही वजह है कि इस बहुप्रतीक्षित घोषणा को करने में इतना समय लग गया.

शनिवार को मंत्रियों ने ली थी शपथ
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में मंत्रिपरिषद का बहुप्रतीक्षित विस्तार शनिवार को हुआ था, जब 12 कैबिनेट व 10 राज्य मंत्री बनाए गए थे. इनमें पांच राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. इससे पहले शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
’’बम बम भोले’’ के जयकारों के साथ आज शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, पहला जत्था हुआ रवाना
राजस्थान में मंत्री परिषद के विभागों का बंटवारा, CM भजनलाल के पास 8 मंत्रालय, दीया कुमारी को वित्त विभाग का जिम्मा
भारत में निजी रक्षा कंपनियों के अच्छे दिन, रिपोर्ट का दावा - 2025 में 20 प्रतिशत राजस्व में होगी वृद्धि
Next Article
भारत में निजी रक्षा कंपनियों के अच्छे दिन, रिपोर्ट का दावा - 2025 में 20 प्रतिशत राजस्व में होगी वृद्धि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;