विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2023

ममता बनर्जी की ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भेंट को लेकर तीसरे मोर्चे की चर्चाओं ने पकड़ा जोर

इन चर्चाओं को इसलिए भी बल मिला है क्‍योंकि तृणमूल सुप्रीमो ने पिछले सप्‍ताह समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी.

ममता बनर्जी की ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भेंट को लेकर तीसरे मोर्चे की चर्चाओं ने पकड़ा जोर
ममता बनर्जी का आज ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात का कार्यक्रम है
भुवनेश्‍वर:

भले ही तीसरे मोर्चे को लेकर तस्‍वीर फिलहाल स्‍पष्‍ट नहीं है लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की ओडिशा के सीएम और बीजू जनता दल प्रमुख नवीन पटनायक से आज होने वाली मुलाकात और इसे लेकर आए स्‍पष्‍टीकरण ने इसे लेकर चर्चाएं और तेज कर दी हैं. इन चर्चाओं को इसलिए भी बल मिला है क्‍योंकि तृणमूल सुप्रीमो ने पिछले सप्‍ताह समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने कांग्रेस को दरकिनार करने और अगले साल के राष्ट्रीय चुनावों में बीजेपी को चुनौती देने के उद्देश्य से एक नए राजनीतिक मोर्चे की घोषणा की थी. 

ममता का शुक्रवार को कोलकाता में कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडी-एस लीडर एचडी कुमारस्‍वामी से भी मुलाकात का कार्यक्रम है. वे  माह के अंत में दिल्‍ली में सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी मिल सकती हैं. ममता बनर्जी मंगलवार को अपने तीन-दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंची थीं. ओडिशा के गृह राज्य मंत्री टी. के. बेहेरा ने बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ममता बनर्जी का स्वागत किया. भुवनेश्वर से पुरी पहुंचने के बाद बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा था, ‘‘नवीन पटनायक जी वरिष्ठ नेता हैं और मेरा उनसे गुरुवार को मिलने का कार्यक्रम है.''

अधिकारियों ने बताया कि ममता बनर्जी, गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगी और नवीन पटनायक से उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद कोलकाता रवाना होंगी. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया था कि दोनों गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों के बीच अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘बनर्जी भाजपा-विरोधी आंधी में एक प्रेरक शक्ति हैं. दोनों मुख्यमंत्री 2024 आम चुनाव से जुड़ी रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं.''बनर्जी ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के कोलकाता दौरे पर उनसे भी मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com